Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने EC से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर रेड मारने की मांग, जानें पूरा मामला
Delhi Election: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी पर बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं।
Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की शिकायत की। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा को विधानसभा चुनाव लड़ने से रोका जाए। केजरीवाल ने बीजेपी प्रत्याशी पर खुलेआम पैसे बांटने का भी आरोप लगाया और चुनाव आयोग से प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारने की मांग भी की।
BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा कानून की उड़ा रहे धज्जियां
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवल ने बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में प्रवेश वर्मा वोटरों को पैसे बांट रहे हैं और नौकरी मेला लगाने का भी ऐलान किया है। यह सब काम चुनाव आयोग के नियमों के खिलाफ आता है, इसलिए प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने ना दिया जाए। प्रवेश वर्मा के घर पर छापा मारा जाना चाहिए, जिससे यह पता लग सके कि उनके घर पर कितना पैसा है।
‘दूसरे राज्यों से लाकर बनाए जा रहे वोट’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में 5,500 आवेदन वोट रद्द करने के लिए आए हैं। ये आवेदन फर्जी हैं। जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया तो जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिए गए थे, उन्हें बुलाया गया। उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिए गए हैं। बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। पिछले पंद्रह दिनों में नए वोट के लिए 13,000 आवेदन आए हैं। दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं।
चुनाव अधिकारी BJP के गलत कामों में कर रहे मदद
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी पर बीजेपी के सामने आत्मसमर्पण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी गतिविधियों को नहीं होने देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय डीईओ और ईआरओ को निलंबित किया जाना चाहिए।
चुनाव आयोग हमारी मदद करेगा-भगवंत मान
चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा चुनाव आयोग हमारी आखिरी उम्मीद है। हमें जिस तरीके से आश्वस्त किया गया है, हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग कार्रवाई करेगा। देश का लोकतंत्र बचाना उनके हाथ में है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, देखें वीडियो…
5 फरवरी को होगा मतदान
दिल्ली विधासनभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट और सीएम आतिशी कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस से संदीप दीक्षित और बीजेपी से प्रवेश वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं कालकाजी सीट पर सीएम आतिशी के सामने बीजेपी से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस से अलका लांबा चुनाव लड़ रही हैं।