scriptDelhi Election 2025: बीजेपी ने तैयार की पूरी रणनीति, एक साथ इतने सीटों पर प्रत्याशियों की कर सकती है घोषणा | Delhi Election 2025: BJP has prepared its complete strategy, can announce candidates for so many seats at once | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election 2025: बीजेपी ने तैयार की पूरी रणनीति, एक साथ इतने सीटों पर प्रत्याशियों की कर सकती है घोषणा

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी भी जल्द प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 07:50 pm

Ashib Khan

Delhi Election 2025 BJP

Delhi Election 2025 BJP

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। अब बीजेपी भी जल्द प्रत्याशियों का ऐलान करने वाली है। पार्टी सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के अंदर बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया जाएगा।

पूर्व सांसदों को मिल सकता है मौका

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने दिल्ली में मनोज तिवारी को छोड़कर सभी सांसदों का टिकट काटा था। दिल्ली में 7 लोकसभा सीटें है, जिसमें से बीजेपी ने 6 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा था। दरअसल, बीजेपी की रणनीति थी कि इनको विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाए। ऐसे में अब बीजेपी इन सभी पूर्व सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। इसमें मीनाक्षी लेखी और रमेश बिधूड़ी जैसे पूर्व सांसदों के नाम शामिल है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बना सकती है। खुद वर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। वहीं बीजेपी ने भी वर्मा को तैयार रहने को कहा है। बता दें कि आप ने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है। 

पिछले दो चुनाव का हाल

बता दें कि दिल्ली में 70 विधनसभा सीटें है। विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली थी। इसके अलावा कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी को 3 सीटें मिलीं। वहीं इस चुनाव में भी कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। भले ही दो चुनावों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है, लेकिन इस बार दिल्ली में आप, बीजेपी और कांग्रेस के त्रिकोणीय मुकाबला है।

Hindi News / National News / Delhi Election 2025: बीजेपी ने तैयार की पूरी रणनीति, एक साथ इतने सीटों पर प्रत्याशियों की कर सकती है घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो