AAP ने सभी सीटों पर उतारे प्रत्याशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर आम आदमी पार्टी ने तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं आप पार्टी ने मटिया महल और महरौली सीट से अपने प्रत्याशी भी बदल दिए है। मटिया महल विधानसभा सीट से आप ने शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे आले मोहम्मद को टिकट दिया है। वहीं महरौली से नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को टिकट दिया है। बता दें कि पार्टी ने महरौली से नरेश यादव को ही टिकट दिया था, लेकिन नरेश यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद पार्टी ने महेंद्र चौधरी को टिकट दिया। कांग्रेस ने दो सूची की जारी
कांग्रेस पार्टी ने भी
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दो सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था, वहीं दूसरी सूची में 26 उम्मीदवारों का नाम था। दूसरी सूची जारी होने से पहले CEC की बैठक हुई थी। इस बैठक में 35 प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई थी। लेकिन 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ। शेष 9 सीटों को फिलहाल अभी पेंडिंग में रखा गया है।
NCP ने जारी की पहली सूची
अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। शनिवार को जारी की गई लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। एनसीपी की लिस्ट में खास बात ये है कि 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी जगह दी है। एनसीपी की सूची में बुराड़ी से रतन त्यागी, बादली से मुलायम सिंह, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान, बल्लीमरान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मीनगर से नमाहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया और गोकुलपुरी से जगदीश भगत को टिकट दिया है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतार दिया है। कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को यहां से प्रत्याशी घोषित किया है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने एक भी सूची जारी नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रवेश वर्मा को टिकट दे सकती है। पार्टी ने प्रवेश वर्मा को तैयार रहने के लिए कहा है।