scriptDelhi Election: दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया वोट कटवाने का आरोप, EC को लेकर कही बड़ी बात | Delhi Election: AAP accuses BJP of cutting votes in Delhi, says big thing about EC | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election: दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया वोट कटवाने का आरोप, EC को लेकर कही बड़ी बात

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की वोट कटवाने की साजिश का खुलासा हो गया है।

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 04:09 pm

Ashib Khan

delhi election

delhi election

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है। आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज हम बीजेपी (BJP) की साजिश को उजागर करने के लिए आए हैं। बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं की ओर से वोट कटवा कर चुनाव को औपचारिकता बनाना चाहती है। इस मुद्दे को अरविंद केजरीवाल ने भी आपके सामने रखा था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कई विधानसभा सीटों पर जिंदा और अपने पते पर रहने वाले लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन दी है।

वोट कटवाने के लिए दी एप्लीकेशन

आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी की वोट कटवाने की साजिश का खुलासा हो गया है। चुनाव आयोग की समरी रिवाइज की प्रक्रिया 28 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद भी सात विधानसभाओं में 22649 वोट काटने की एप्लीकेशन दी गई। इनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन देने वाले लोग बीजेपी से जुड़े हुए हैं। राघव चड्ढा ने सवाल करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा समरी रिवाइज का समय समाप्त होने के बाद वोट कटवाने की एप्लीकेशन क्यों दी जा रही है? 

‘एक व्यक्ति 10 से ज्यादा नहीं दे सकता एप्लीकेशन’

आप नेता राघव चड्ढा ने आगे कहा कि कानून के अनुसार एक व्यक्ति वोट कटवाने की 10 से ज्यादा एप्लीकेशन नहीं दे सकता, तो यहां एक ही इंसान 100 से ज्यादा एप्लीकेशन कैसे दे रहा है? चुनाव आयोग भी अन्य सभी राजनैतिक दलों को अंधेरे में रखकर वोट काटने की कार्रवाई कर रहा है। 

तुगलकाबाद विधानसभा का दिया उदाहरण

राघव चड्ढा ने तुगलकाबाद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के लालकुंआ इलाके के बूथ नंबर 117 पर 1337 वोट हैं। इस बूथ पर 556 लोगों के वोट काटने की एप्लीकेशन आई है। इसमें भी 554 लोगों के वोट कटवाने की एप्लीकेशन बीजेपी के दो लोगों द्वारा दी गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के इस गैरकानूनी काम में चुनाव आयोग का साथ देना बेहद खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब समेत लाखों शहीदों ने अपनी जान देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई और जनता को वोट डालने का अधिकार दिलाया। अब बीजेपी लोगों से वोट डालने का अधिकार छीनकर संविधान और बाबा साहब के विजन की हत्या कर रही है। 

Hindi News / National News / Delhi Election: दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया वोट कटवाने का आरोप, EC को लेकर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो