scriptचुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब गरीब बच्चों को मिलेगी डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप | Delhi elections: Arvind Kejriwal announces Dr Ambedkar Samman Scholarship for Dalit students | Patrika News
राष्ट्रीय

चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब गरीब बच्चों को मिलेगी डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप

Dr Ambedkar Samman Scholarship: पूर्व सीएम केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली के गरीब बच्चों को सम्मान स्कॉलरशिप दी जिएगी। वे चाहत हैं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए।

नई दिल्लीDec 21, 2024 / 03:02 pm

Shaitan Prajapat

Dr Ambedkar Samman Scholarship: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले से राजनीतिक पार्टियों वोटरों को लुभाने के लिए कई योजनाओं की घोषणा कर रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं, बुजुर्गों के बाद अब बच्चों के लिए बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की है कि दिल्ली के गरीब बच्चों को सम्मान स्कॉलरशिप दी जिएगी। उन्होंने कहा, वे चाहत हैं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए। बता दें कि केजरीवाल ने इस योजना का ऐसे में ऐलान किया है जब देशभर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर विवाद चल रहा है।

अमित शाह ने उठाया बाबा साहब का मजाक

दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने शनिवार को स्कॉलरशिप लॉन्च करते हुए कहा कि तीन दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया। बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे। आज संसद उनकी वजह से है और उस संसद के मजाक उड़ाना किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।

अब कोई भी दलित बच्चा शिक्षा से नहीं होगा वंचित

आप आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने कहा अमित शाह की हम कड़ी निंदा करते हैं। उनके जवाब में आप पार्टी बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहत हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित ना रहेगा।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले संकट में केजरीवाल, LG ने इस मामले में ED को दी केस चलाने की अनुमति


दिल्ली सरकार उठाएगी पढ़ाई का पूरा खर्च

केजरीवाल ने कहा कि आज वह डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप की घोषणा कर रहे है। इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकता है। उस बच्चे की यूनिवर्सिटी में दाखिला से लेकर पूरी पढ़ाई का खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।

Hindi News / National News / चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब गरीब बच्चों को मिलेगी डॉ. अंबेडकर सम्मान स्कॉलरशिप

ट्रेंडिंग वीडियो