बुजुर्गों के लिए क्या है खास?
बुजुर्ग मतदाताओं के लिए तीनों दलों ने अलग-अलग योजनाओं की घोषणा की है। बीजेपी ने बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने का वादा किया है। 60-70 वर्ष के बुजुर्गों के लिए पेंशन 2000 रुपए से बढ़ाकर 2500 और 70 वर्ष से ऊपर के लिए 3000 रुपए करने की बात कही गई है। साथ ही, फ्री तीर्थ यात्रा कराने की भी घोषणा की गई है। AAP ने “संजीवनी योजना” की घोषणा की है, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। कांग्रेस ने बुजुर्गों के लिए किसी खास योजना का ऐलान नहीं किया है।स्टूडेंट्स के लिए क्या है खास?
छात्रों को लेकर AAP बीजेपी और कांग्रेस ने खास योजनाएं घोषित की हैं। बीजेपी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 15,000 वित्तीय सहायता और दो बार यात्रा और साथ ही जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा का ऐलान किया है। AAP ने बस सेवा को छात्रों के लिए मुफ्त करने और मेट्रो के किराए में 50% कटौती करने का वादा किया है। साथ ही, “अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना” के तहत दलित छात्रों के विदेशी यूनिवर्सिटी के खर्चों को दिल्ली सरकार वहन करेगी। कांग्रेस ने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹8500 भत्ता देने की घोषणा की है।फ्री बिजली-पानी में किसका वादा दमदार?
बीजेपी ने मौजूदा 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना और मुफ्त पानी की सुविधा जारी रखने का वादा किया है। महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा भी जारी रहेगी। AAP ने भी मौजूदा फ्री बिजली और पानी की योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया है। इसके साथ, गलत पानी के बिलों को माफ करने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और राशन किट देने की घोषणा की है।Delhi Elections: AAP का घोषणा पत्र जारी, केजरीवाल ने किया 15 गारंटियों का ऐलान
स्वास्थ्य के लिए क्या है खास?
तीनों दलों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर भी फोकस किया है। AAP ने “संजीवनी योजना” की घोषणा की है, जिसमें बुजुर्गों के लिए सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। बीजेपी ने आयुष्मान योजना लागू करने का वादा किया है, जिसमें 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। साथ ही, दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त 5 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिससे कुल 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। कांग्रेस ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 25 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा देने का वादा किया है।AAP ने किया 15 गारंटियों का ऐलान
1- सभी को रोजगार की गारंटी2- महिला सम्मान योजना के तहत हर महिला के खाते में 2100 रुपये
3- संजीवनी योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
4- पानी के गलत बिल माफ़ किए जाएंगे
5- राशन कार्ड
6- दिल्ली में यूरोप जैसी होगी सड़कें
7- यमुना नदी का जल करेंगे साफ
8- डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
9- छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री और दिल्ली मेट्रो में भी मिलेगी छूट
10- पुजारी और ग्रंथी को 18-18 हजार रुपये प्रति माह
11- किरायेदारों को मुफ्त मिलेगी बिजली और पानी
12- सीवर ठीक करने का काम
13- 24 घंटे मिलेगा पानी
14- RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड
15- ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा चालकों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये, बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ ही जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा
करोल बाग सीट: AAP की सबसे मजबूत सीट पर BJP ने खेला बड़ा दांव, जानिए क्या है सियासी समीकरण
बीजेपी का पहला संकल्प पत्र
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना पहला संकल्प पत्र जारी करते हुए महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, और स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया है।महिलाओं के लिए योजनाएं:
-महिला समृद्धि योजना के तहत हर महिला को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे।-गरीब तबके की महिलाओं को 500 रुपए में एलपीजी सिलेंडर और होली-दीवाली पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर देने का वादा।
-मातृ सुरक्षा वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपए और 6 पोषण किट।
स्वास्थ्य सेवाएं:
-पहली कैबिनेट बैठक में ‘आयुष्मान भारत योजना’ को मंजूरी, जिसमें प्रति परिवार ₹5 लाख का स्वास्थ्य कवरेज होगा।-दिल्लीवासियों को 5 लाख रुपए का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवरेज, यानी कुल 10 लाख रुपए तक का इलाज।
वरिष्ठ नागरिकों और पेंशन:
-60-70 वर्ष के बुजुर्गों को 2,500 रुपए पेंशन।-70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं की पेंशन 3,000 रुपए।
पोषण और भोजन योजनाएं:
-मलिन बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ी समूहों में ‘अटल कैंटीन’, जहां 5 रुपए में पौष्टिक भोजन मिलेगा।बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र
इस संकल्प पत्र में युवाओं, छात्रों, और समाज के वंचित वर्गों के लिए योजनाएं प्रस्तुत की गईं।युवाओं के लिए योजनाएं:
-प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 15,000 रुपए की वित्तीय सहायता और यात्रा/आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति।-जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
डॉ. बीआर अंबेडकर वजीफा योजना:
-अनुसूचित जाति के छात्रों को तकनीकी और वाणिज्य पाठ्यक्रमों में 1,000 रुपए मासिक वजीफा।टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए:
-उनके कल्याण के लिए विशेष बोर्ड का गठन।-जीवन और दुर्घटना बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति।
Delhi Election: क्या जीत के बाद भी CM नहीं बन सकते केजरीवाल? कांग्रेस-भाजपा जनता को जमानत की शर्तें समझाने में जुटी
बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र
यह संकल्प पत्र गिग वर्कर्स, यमुना सफाई, और रोजगार पर केंद्रित है।गिग वर्कर्स के लिए:
-10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा।नदी विकास और पर्यावरण:
-यमुना नदी की सफाई और गुजरात की नर्मदा योजना की तर्ज पर इसका विकास।रोजगार:
-50,000 नई नौकरियां सृजित करने का वादा।संपत्ति और कॉलोनी सुधार:
-दिल्ली की 1700 कॉलोनियों के निवासियों को सम्पूर्ण मालिकाना हक।-शरणार्थी कॉलोनियों का लीज बढ़ाने और मालिकाना हक देने का वादा।
-सील की गई 13,000 दुकानों को फिर से खोलने की योजना।
कांग्रेस का संकल्प पत्र
-कांग्रेस ने प्रस्तावित ‘प्यारी दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता देने का भी वादा किया है।-कांग्रेस ने अपनी जीवन रक्षा योजना के तहत सभी दिल्ली निवासियों को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का वादा किया है।
-कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।
-500 रुपये में सिलेंडर और मुफ्त राशन किट देने का वादा किया है।
-बेरोजगार युवकों को एक साल की अप्रेंटिसशिप (प्रशिक्षण) देने का वादा किया गया है।
-पार्टी ने ‘युवा उड़ान योजना’ लागू करने का वादा किया है, जिसके तहत बिना नौकरी वाले युवाओं को एक साल के लिए 8500 रुपये दिए जाएंगे।