scriptदिल्ली-NCR में ठंड और बारिश की दोहरी मार, इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट | Delhi-NCR hit by double whammy of cold and rain, IMD issues alert in these states | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में ठंड और बारिश की दोहरी मार, इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather News: दिल्ली-NCR के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश दर्ज की गई। IMD से मिली जानकारी के अनुसार कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

नई दिल्लीDec 23, 2024 / 08:48 am

Devika Chatraj

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में मौसम बारिश की ओर मोड़ ले रहा है। दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों का साया छाया हुआ है। सोमवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है। इसी बीच IMD ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में सोमवार यानी 23 दिसंबर को बादल छाए रहेंगे। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश भी दर्ज की गई। दिन के समय भी बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में जारी हुआ अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के साथ ही अन्य का राज्यों में अलर्ट जारी किया है। उनमे उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में अगले कुछ दिनों में बारिश होने का अनुमान जताया है। इन सभी राज्यों में पहले से पड़ रही ठंड और बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश और शीतलहर (Cold Wave) दोनों का अलर्ट जारी किया है।

शीतलहर से ठिठुरेंगे लोग

मौसम विभाग ने कहा कि इस बारिश से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हरियाणा जैसे क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट आएगी और मध्य प्रदेश में शीतलहर चलेगी।

यहां हो रही बारिश

तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में हाल ही में भारी बारिश हुई है। ओडिशा, तटीय पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के कुछ हिस्सों में भी बारिश दर्ज की गई है।

औरेंज अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में 23, 24 और 27 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिलों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी के साथ ही ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।

Hindi News / National News / दिल्ली-NCR में ठंड और बारिश की दोहरी मार, इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो