scriptदिल्‍ली की कुख्यात ड्रग डीलर पर एक्शन, 14 लाख कैश समेत 550 पैकेट हेरोइन जब्त | Delhi Police raided drug dealer Kusum house recovered 550 packets of heroin, Rs 14 lakh in cash, Tramadol tablets and Scorpio SUV | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्‍ली की कुख्यात ड्रग डीलर पर एक्शन, 14 लाख कैश समेत 550 पैकेट हेरोइन जब्त

Delhi Police Action on Drug Dealer: दिल्ली ड्रग डीलर कुसुम के घर पर छापेमारी कर 550 पैकेट हेरोइन, 14 लाख रुपये नकद, ट्रामाडोल की गोलियां और एक स्कॉर्पियो SUV बरामद की है।

भारतJul 20, 2025 / 12:01 pm

Devika Chatraj

दिल्‍ली की कुख्यात ड्रग डीलर के खिलाफ कार्रवाई (ANI)

दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए कुख्यात ड्रग डीलर कुसुम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुसुम के घर पर छापेमारी कर 550 पैकेट हेरोइन, 14 लाख रुपये नकद, ट्रामाडोल की गोलियां और एक स्कॉर्पियो SUV बरामद की है। इस कार्रवाई में कुसुम का बेटा अमित भी गिरफ्तार किया गया, जबकि कुसुम खुद मार्च में हुई छापेमारी के बाद से फरार है।

कुसुम के खिलाफ 12 मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, कुसुम सुल्तानपुरी में एक बड़े ड्रग सिंडिकेट की सरगना है और उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत 12 केस दर्ज हैं, जो दिल्ली के विभिन्न जिलों और क्राइम ब्रांच में चल रहे हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुसुम की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की, जिसमें सुल्तानपुरी में 7 और रोहिणी सेक्टर 24 में 1 प्रॉपर्टी शामिल है। ये संपत्तियां ड्रग्स के अवैध कारोबार से कमाए गए धन से खरीदी गई थीं।

बैंकों में छोटे-छोटे लेनदेन

जांच में खुलासा हुआ कि कुसुम की दो बेटियों ने पिछले डेढ़ साल में करीब 2 करोड़ रुपये अपने बैंक खातों में जमा किए, जिसमें ज्यादातर छोटे-छोटे लेनदेन (2,000 से 5,000 रुपये) शामिल थे। इस साल के पहले छह महीनों में ही 70 लाख रुपये जमा किए गए। पुलिस ने यह भी पाया कि कुसुम का घर बाहर से चार अलग-अलग मकानों जैसा दिखता था, लेकिन अंदर से यह एक विशाल इमारत थी, जिसमें भूतल और चार मंजिलें थीं।

आगे की जांच जारी

दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने इस ऑपरेशन को मार्च में शुरू किया था, जब कुसुम के बेटे अमित को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब कुसुम की तलाश में जुटी है और इस ड्रग रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। कुसुम के खिलाफ आगे की कार्रवाई और संपत्तियों की जांच जारी है।

Hindi News / National News / दिल्‍ली की कुख्यात ड्रग डीलर पर एक्शन, 14 लाख कैश समेत 550 पैकेट हेरोइन जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो