Digital Arrest: रोते हुए भीख मांगता रहा…यूट्यूबर 40 घंटे तक रहा डिजिटल अरेस्ट, जानिए खुद को कैसे रखें सुरक्षित
Digital Arrest: हाल ही में फेमस सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा भी साइबर ठगी का शिकार हो गए। अंकुश बहुगुणा ने एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना के बारे में बताया। उनको 40 घंट तक स्कैमर्स ने बंधक बनाकर रखा था।
Digital Arrest: साइबर अपराधी नए नए तरीकों से लोगों को अपना निशाना बना रहे है। लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर उनकी मेहनत की कमाई को चंद पलों पर उठा लेते है। इस दौरान पीड़ितों को पैसे खाने के अलावा मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है। बीते कुछ दिनों से इस प्रकार की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। हाल ही में फेमस सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा भी साइबर ठगी का शिकार हो गए। अंकुश बहुगुणा ने एक चौंकाने वाली और दर्दनाक घटना के बारे में बताया। उनको 40 घंट तक स्कैमर्स ने बंधक बनाकर रखा था। यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर अपनी दर्दभरी कहानी बताई।
अंकुश बहुगुणा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ने बताया कि कैसे उन्हें डिजिटल अरेस्ट के लिए मजबूर किया गया। इस दौरान उनको दोस्तों और परिवार से दूर कर दिया था। न केवल पैसे गंवाए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी खो दिया।
पैसे का नुकसान, दर्दनाक प्रताड़ना
एन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा ने बताया कि मैं बीते तीन दिनों से सोशल मीडिया और हर जगह से गायब हूं क्योंकि मुझे कुछ स्कैमर्स ने बंधक बना लिया था। उन्होंने कहा कि वे अभी भी थोड़ा सदमे में है। उन्होंने पैसे के साथ अपना मानसिक स्वास्थ्य भी खो दिया है। अभी उनको विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके साथ ऐसा हुआ।
एक कॉल से हुई बुरे सपने की शुरुआत
लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा ने बताया कि बुरे सपने की शुरुआत एक कॉल से हुई, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें एक पैकेज डिलीवर किया जा रहा है। उत्सुकता से बहुगुणा ने सहायता के लिए “शून्य” दबाया। इसके बाद फिर ऐसा हुआ कि उनके जीवन को बदलकर रख दिया। उन्होंने स्वीकार किया है कि यह जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। कॉल ने उन्हें एक कथित ग्राहक सहायता प्रतिनिधि के पास पहुंचाया। इसने उन्हें बताया कि चीन के लिए अवैध पदार्थों वाला एक पैकेज उनके नाम से जुड़ा हुआ है। प्रतिनिधि ने प्रभावित व्यक्ति को सूचित किया कि उसके लिए पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सभी गैजेट्स रखे बंद
स्कैमर्स ने 40 घंटे तक उनको वीडियो कॉल पर फंसा रखा। इस दौरान उनके सभी गैजेट्स को बंद करवा दिया गया था। इतना ही नहीं ठगों ने उनके जीवन के हर डिटेल्स की जांच की। जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तारी की धमकी दे रहे थे। इस दौरान वे रोते रहे और भीख मांगते रहे। यह एक बहुत ही डरावना अनुभव था।
डिजिटल युग में, साइबर अपराधों और ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच खुद को सुरक्षित रखना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है। आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर अपराधी आपकी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स, और पहचान चुराने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाएं:
मजबूत पासवर्ड बनाएं
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें
फिशिंग ईमेल और लिंक से बचें
पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सतर्क रहें
नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट करें
विश्वसनीय एंटीवायरस और फायरवॉल का उपयोग करें
सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतें
वित्तीय लेन-देन के दौरान सावधानी रखें
Hindi News / National News / Digital Arrest: रोते हुए भीख मांगता रहा…यूट्यूबर 40 घंटे तक रहा डिजिटल अरेस्ट, जानिए खुद को कैसे रखें सुरक्षित