scriptIndian Railway: जनरल कोच में भी मिलेगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं, भारतीय रेल ला रही ये ट्रेन | Facilities like Vande Bharat will be available in general coaches too Indian Railways is bringing amrit bharat train | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Railway: जनरल कोच में भी मिलेगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं, भारतीय रेल ला रही ये ट्रेन

Amrit Bharat Express: अमृत भारत ट्रेन के पहले वर्जन को ध्यान में रखकर नया वर्जन-2 लाया गया है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 08:07 am

Anish Shekhar

Amrit Bharat Express: अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों को कम किराए में प्रीमियम ट्रेन यानी वंदे भारत जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। इसमें सामान्य और स्लीपर कोच होंगे और इसका किराया वंदे भारत से कम होगा। इसके साथ ही हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ट्रेन के डिजाइन को रेलवे ने शुक्रवार को जारी किया। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का निरीक्षण किया।

संबंधित खबरें

रेल मंत्री ने वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों में सुधार की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी दी। वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन के पहले वर्जन को ध्यान में रखकर नया वर्जन-2 लाया गया है। इन्हें विशेष रूप से गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के लिए तैयार किया गया।
Amrit Bharat 2.0, Indian Railways, Ashwini Vaishnaw, Integral Coach Factory, ICF Chennai, 50 new trains, Amrit Bharat train, 50 new amrit bharat trains, Amrit Bharat Version 2.0, Amrit Bharat trains, Amrit Bharat Stations,

यह होंगी सुविधाएं

इस संस्करण में कपलिंग में सुधार, पैंट्री कार की सुविधा, बर्थ की और कुर्सी की डिजाइन, पंखों में बदलाव और एयर विंडो की नई डिजाइन तैयार की गई है। इसके साथ ही मोबाइल होल्डर, चार्जिंग प्वाइंट्स और खिड़कियों को खोलने-बंद करने की सुविधा जैसे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

एक बार में 1834 यात्री कर सकते हैं यात्रा

रेलवे की ओर से बताया गया कि अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है। इसमें 22 कोच हैं। इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा तक है। इस ट्रेन में एक बार में 1,834 यात्री यात्रा कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिसंबर 2023 में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी।

विस्टाडोम कोच में भी बदलाव

विस्टाडोम कोच में सुधार कर इसमें डाइनिंग कार जोड़ी गई है। यह पर्यटकों के लिए किया गया है। यात्री मनोरम दृश्यों को देखते हुए भोजन कर सकते हैं। भविष्य में नए कोच का उपयोग जम्मू-कश्मीर में किया जा सकता है।

Hindi News / National News / Indian Railway: जनरल कोच में भी मिलेगी वंदे भारत जैसी सुविधाएं, भारतीय रेल ला रही ये ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो