scriptFamily Man 3 के एक्टर रोहित बासफोर की झरने के पास मिली लाश, दोस्तों के साथ गए थे घूमने, मर्डर का आरोप | Patrika News
राष्ट्रीय

Family Man 3 के एक्टर रोहित बासफोर की झरने के पास मिली लाश, दोस्तों के साथ गए थे घूमने, मर्डर का आरोप

Rohit Basfore Death: वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ के चर्चित एक्टर रोहित बासफोर की लाश असम के गारभंगा जंगल में एक झरने के पास मिला। जिसके बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

भारतApr 29, 2025 / 11:50 am

Devika Chatraj

Family Man 3 Actor Rohit Basfore Death: आगामी वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ (Family Man 3) में अपनी भूमिका के लिए चर्चित एक्टर रोहित बासफोर की रहस्यमयी मौत ने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी है। रोहित का शव रविवार (27 अप्रैल) की शाम असम के गारभंगा जंगल में एक झरने के पास मिला। पुलिस के अनुसार, उनके शरीर पर कई चोटों के निशान थे, जिसके बाद गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम किया गया।

परिवार ने बताई हत्या

खबरों के मुताबिक, रोहित अपने दोस्तों के साथ गारभंगा रिजर्व फॉरेस्ट में घूमने गए थे। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे एक हादसा बताया, जिसमें संभावना जताई गई कि रोहित झरने में गिर गए हो। हालांकि, रोहित के परिवार ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का दावा है कि रोहित को हाल ही में एक पार्किंग विवाद के दौरान धमकियां मिली थीं। उन्होंने तीन व्यक्तियों—रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर—पर हत्या का शक जताया है।

रोहित को मिली थी धमकी

रोहित के परिवार ने बताया कि रविवार शाम उनके एक दोस्त ने फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी। रोहित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार ने इसे सुनियोजित हमला करार देते हुए कहा कि पार्किंग विवाद में नामजद व्यक्तियों ने रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी।

जांच में जुटी पुलिस

गारभंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पुष्टि की कि रोहित के शरीर पर कई चोटें थीं, और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के सही कारण का पता लगाया जाएगा। अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है, लेकिन पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। मनोरंजन जगत में शोक: रोहित बासफोर की मौत की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “रोहित एक उभरते हुए टैलेंट थे। उनकी मौत की खबर दिल तोड़ने वाली है।”

IPL के बाद रिलीज होगी फैमिली मैन 3

रोहित बासफोर मनोज बाजपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ का हिस्सा थे, जो 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद रिलीज होने वाली है। उनकी अचानक मौत ने सीरीज के प्रशंसकों को भी झकझोर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। इस मामले में और अपडेट का इंतजार है।

Hindi News / National News / Family Man 3 के एक्टर रोहित बासफोर की झरने के पास मिली लाश, दोस्तों के साथ गए थे घूमने, मर्डर का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो