अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने हाईकोर्ट लगाई याचिका
आपको बता दें कि भोजपुरी में बढ़ती अश्लीलता को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने गायक हनी सिंह के नए गाने ‘मेनियक’ के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। इस गाने को अब तक करीब 11 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी एक निर्देश जारी कर कहा कि कहीं भी अगर अश्लील गाने बजाए जाते हैं, तो संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
प्रिया मलिक ने की बिहार पुलिस मुहिम की तारीफ
सिंगर प्रिया मलिक ने बिहार स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, अश्लील गीत संगीत जननी मां सीता की धरती पर स्त्रियों की मान-मर्यादा और सम्मान को आघात पहुंचाते हैं। यूट्यूब पर फूहड़ कंटेंट, समाज में गंदगी फैलाने वाले अश्लील नृत्य और फूहड़ वार्तालाप से मंच सजाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। प्रिया मलिक ने कहा कि बिहार स्थापना दिवस पर मैं बिहार पुलिस का स्वागत करती हूं, जिन्होंने हमारी इस आवाज को हौसला देते हुए शानदार मुहिम शुरू की है। जय बिहार।
इस मुहिम में जुड़कर अच्छे समाज का निर्माण करें: विनय आनंद
अभिनेता विनय आनंद अपनी साफ-सुथरी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बिहार पुलिस की इस पहल को सहारा है। पब्लिक प्लेसेज में द्विअर्थी गाने जोर-जोर से बजाए भी जाते हैं। बिहार पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है कि जो व्यक्ति ऐसे गाने बजाएगा या सुनेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिनेता आनंद ने कहा कि यह बहुत अच्छी मुहिम है, आपलोग भी इस मुहिम से जुड़कर अच्छे समाज के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।कई टिवी हस्तियों ने अश्लीलता के खिलाफ उठाई आवाज
टीवी की फेमस अभिनेत्री रीना रानी ऐसे फूहड़ गानों से सख्त नाराज हैं। अभिनेत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि आजकल भोजपुरी में सबसे अधिक इस तरह के द्विअर्थी गाने बनते हैं। इस तरह के गानों को बजानेवालों के खिलाफ बिहार पुलिस का अभियान वाकई काबिले तारीफ है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि बिहार पुलिस के इस मिशन में सहयोग करें। यह भी पढ़ें
-