scriptविदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबन से की बात, पाकिस्तान में खलबली | Foreign Minister S Jaishankar spoke to Taliban panic in Pakistan | Patrika News
राष्ट्रीय

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबन से की बात, पाकिस्तान में खलबली

जयशंकर ने अफगान लोगों के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता और उनके विकास की जरूरतों के लिए निरंतर समर्थन पर जोर दिया।

भारतMay 16, 2025 / 05:42 pm

Anish Shekhar

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को तालिबान शासित अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से पहली बार बातचीत की, जिसने पाकिस्तान में हलचल मचा दी। इस बातचीत में जयशंकर ने अफगान लोगों के साथ भारत की पारंपरिक मित्रता और उनके विकास की जरूरतों के लिए निरंतर समर्थन पर जोर दिया। यह बातचीत पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान द्वारा सैन्य हमले रोकने के समझौते और काबुल शासन द्वारा हमले की निंदा के कुछ दिनों बाद हुई। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच भी तनाव चरम पर है।
यह अगस्त 2021 में तालिबान के काबुल पर कब्जे के बाद पहला राजनीतिक स्तर का संपर्क है। इससे पहले जनवरी में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दुबई में मुत्ताकी से मुलाकात की थी। आखिरी राजनीतिक संपर्क 1999-2000 में हुआ था, जब तत्कालीन विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-814 के कंधार अपहरण के बाद तालिबान के विदेश मंत्री वकील अहमद मुत्तावकिल से बात की थी।
जयशंकर ने X पर पोस्ट में कहा, “आज शाम कार्यवाहक अफगान विदेश मंत्री मौलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकी हमले की उनकी निंदा की सराहना करता हूं। भारत और अफगानिस्तान के बीच झूठी और निराधार खबरों से अविश्वास पैदा करने की हालिया कोशिशों को उनकी दृढ़ अस्वीकृति का स्वागत है।” यह बयान पाकिस्तान में उन खबरों का जिक्र करता है, जिनमें दावा किया गया था कि भारतीय मिसाइलों ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया, जिसे भारत ने “हास्यास्पद” करार दिया।
यह बातचीत भारत की कूटनीतिक रणनीति को दर्शाती है, जो क्षेत्रीय स्थिरता और अफगानिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है। तालिबान के साथ इस संवाद ने पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ा दी है, खासकर भारत-पाक तनाव और अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा विवाद के बीच।

Hindi News / National News / विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तालिबन से की बात, पाकिस्तान में खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो