scriptपूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री P Chidambaram नहीं झेल पाए गर्मी, गुजरात में CWC अधिवेशन में हुए बेहोश, अब कैसी है तबीयत? | Former Union Finance Minister P Chidambaram could not bear the heat, fainted during the CWC session in Gujarat | Patrika News
राष्ट्रीय

पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री P Chidambaram नहीं झेल पाए गर्मी, गुजरात में CWC अधिवेशन में हुए बेहोश, अब कैसी है तबीयत?

CONGRESS: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की अब तबीयत स्थिर बताई जा रही है। अस्पतालों के डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें शारीरिक कमजोरी और गर्मी के कारण चक्कर आ गए और बेहोश हो गए।

अहमदाबादApr 09, 2025 / 02:07 pm

Ashib Khan

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की बिगड़ी तबीयत

P Chidambaram: गुजरात में कांग्रेस की CWC बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पी. चिदंबरम की अचानक तबीयत खराब हो गई। कांग्रेस नेता चिदंबरम साबरमती आश्रम में तेज गर्मी के कारण बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार, चिदंबरम साबरमती आश्रम में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।

कैसी है अब तबीयत

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की अब तबीयत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें शारीरिक कमजोरी और गर्मी के कारण चक्कर आ गए और बेहोश हो गए। हालांकि अब वे पूरी तरह से होश में है और खरते से बाहर हैं। 

वीडियो आया सामने

इस घटना से संबंधित न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पी चिदंबरम को अन्य कांग्रेस नेताओं ने गोदी में उठा रखा है। इसके बाद चिदंबरम को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। 

कांग्रेस का अधिवेशन हुआ शुरू

गुजरात के अहमदाबाद में 8 अप्रैल 2025 से कांग्रेस का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो रहा है। यह अधिवेशन 64 साल बाद गुजरात में हो रहा है, इससे पहले 1961 में भावनगर में ऐसा आयोजन हुआ था। यह अधिवेशन कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के साथ शुरू हुआ, जो सरदार पटेल मेमोरियल में आयोजित की गई और 9 अप्रैल को साबरमती नदी के तट पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की मुख्य बैठक होगी।
यह भी पढ़ें

पटना में राहुल गांधी के सामने हुआ हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

पार्टी का मकसद जिला कांग्रेस कमेटियों को सशक्त करना, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है। गुजरात में बीजेपी के मजबूत गढ़ के बावजूद, कांग्रेस इस अधिवेशन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और अपनी मौजूदगी को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस के कद्दावर नेता है पी चिदंबरम

पी चिदंबरम का पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है। उनकी गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है। वह 5 दशकों से ज्यादा समय से वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस सरकार में वह वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रह चुके हैं।

Hindi News / National News / पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री P Chidambaram नहीं झेल पाए गर्मी, गुजरात में CWC अधिवेशन में हुए बेहोश, अब कैसी है तबीयत?

ट्रेंडिंग वीडियो