हत्याकांड में शेटर के अलावा दो लाइनर में थे शामिल
पुलिस को जानकारी मिली है कि गोपाल खेमका की हत्या को अंजाम देने में शूटर के अलावा दो अन्य लाइनर भी शामिल थे। रात को जब व्यापारी खेमका बांकीपुर क्लब से निकले थे तो पहले लाइनर ने शूटर को यह जानकारी दी थी। दूसरा लाइनर बिस्कोमान टावर के करीब गांधी मैदान इलाके में में था। शूटर पहले से ही गोपाल खेबका के घर के पास खड़ा होकर लौटने का इंतजार कर रहा था। रोशन कुमार करेगा कई खुलासे
पुलिस इस मामले हर एंगल से जांच कर रही है। गांधी मैदान बांकीपुर क्लब, बुद्ध कॉलोनी से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है। शूटर और तमाम लाइनर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। माना जा रहा है कि रोशन से पूछताछ के दौरान कइ बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
अपार्टमेंट के गेट पर शूटर ने बरसाई थी गोलियां
आपको बता दें कि पटना में बीते शुक्रवार रात बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई थी। एक सीसीटीवी से पता चला है कि एक शूटर उनके अपार्टमेंट के गेट के बाहर हेलमेट लगाकर इंतजार कर रहा था। जैसे खेमका कार से उतरे वैसे ही शूटर ने ताबड़तोड गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस घटना में की मौत हो गई। इसके तुरंत बाद शूटर बाइक से फरार हो गया।