scriptHashish Oil: मालदीव जा रहे जहाज से 30 किलो तेल के साथ तीन गिरफ्तार, ऑयल की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश | Hashish Oil: Three arrested with 30 kg oil from a ship going to Maldives | Patrika News
राष्ट्रीय

Hashish Oil: मालदीव जा रहे जहाज से 30 किलो तेल के साथ तीन गिरफ्तार, ऑयल की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

Hashish Oil: जहाज की तलाशी लेने पर दो बैग बरामद हुए, जिनमें 29 प्लास्टिक के पैकेट थे, जिन पर खाद्य पदार्थों का विवरण छपा हुआ था।

भारतMar 10, 2025 / 08:17 am

Ashib Khan

DRI और ICG ने 33 करोड़ का 30 किलो तेल किया जब्त

DRI और ICG ने 33 करोड़ का 30 किलो तेल किया जब्त

Hashish Oil: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के साथ संयुक्त अभियान में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त अभियान में मालदीव की ओर जा रहे एक टग-बार्ज जहाज से 29.954 किलो हशीश तेल जब्त किया। इस तेल की कीमत करीब 33 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। 

अधिकारियों ने टग जहाज की पहचान

डीआरआई अधिकारियों ने विशेष खुफिया जानकारी हासिल की और तूतीकोरिन पुराने बंदरगाह से रवाना हुए एक टग जहाज की पहचान की, जो चट्टानों से लदे एक बजरे को खींच रहा था। बयान में कहा गया कि यह पता चला कि तूतीकोरिन स्थित एक गिरोह ने जहाज के एक चालक दल के सदस्य की सहायता से मालदीव की यात्रा के दौरान बीच समुद्र में छिपकर बड़ी मात्रा में हशीश तेल बजरे पर लोड किया था। 

5 मार्च को रोका था जहाज

बता दें कि डीआरआई के कहने पर भारतीय तटरक्षक बल ने गत 5 मार्च को कन्याकुमारी तट के पास समुद्र में जहाज को रोका और 7 मार्च, 2025 तक उसे तूतीकोरिन न्यू पोर्ट पर वापस ले आया।

तीन लोगों को किया गिरफ्तार

इस बीच जहाज पर मादक पदार्थ रखने के लिए जिम्मेदार व्यक्ति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा, गिरोह के साथ जहाज के स्थान को साझा करने में शामिल चालक दल के सदस्य को भी जहाज के डॉक पर आने के बाद आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया। 

तलाशी लेने पर बरामद हुए दो बैग

जहाज की तलाशी लेने पर दो बैग बरामद हुए, जिनमें 29 प्लास्टिक के पैकेट थे, जिन पर खाद्य पदार्थों का विवरण छपा हुआ था। बयान में कहा गया है कि पैकेटों की जांच की गई और पाया गया कि उनमें ‘काला तरल पेस्ट जैसा पदार्थ’ था, जिसे फील्ड टेस्ट किट से जांचने पर ‘हशीश ऑयल’ पाया गया। कुल मिलाकर 29 पैकेट हशीश ऑयल बरामद किया गया, जिसका वजन 29.954 किलो था एवं उसकी कीमत 32.94 करोड़ रुपए आंकी गई।

न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी

बता दें कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। DRI और ICG की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय तस्करी को विफल कर दिया और बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया।

Hindi News / National News / Hashish Oil: मालदीव जा रहे जहाज से 30 किलो तेल के साथ तीन गिरफ्तार, ऑयल की कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश

ट्रेंडिंग वीडियो