scriptISI के न्योते पर ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था कांग्रेस का यह सांसद- भाजपाई सीएम का सबसे ताजा वार | He went to Pakistan on ISI invite: Himanta targets Gaurav Gogoi again, Congress leader likens him to ‘Rs 500 BJP troll | Patrika News
राष्ट्रीय

ISI के न्योते पर ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था कांग्रेस का यह सांसद- भाजपाई सीएम का सबसे ताजा वार

सरमा का कहना है कि गोगोई पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के बुलावे पर गए थे और वहां उन्हें ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर ISI ने उन्हें बुलाया, तो क्या ये जासूसी नहीं है?”

भारतMay 19, 2025 / 10:36 am

Siddharth Rai

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई (Photo: ANI)

Himanta Biswa Sarma targets Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को सीएम सरमा ने गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के बुलावे पर वहां ट्रेनिंग लेने गए थे।

संबंधित खबरें

500 रुपए के ट्रोल हैं मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा

इसपर गोगोई ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री के मानसिक स्थिति पर सवाल खड़े किए। गोगोई ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और इन आरोपों को “बेबुनियाद, मजाकिया और बकवास” बताया। उन्होंने सीएम सरमा की तुलना “500 रुपए के ट्रोल” से की। यह आरोप कोई पहली बार नहीं लगाया गया है। इससे पहले फरवरी में भी सरमा ने दावा किया था कि गोगोई और उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ का ISI से संबंध है। इसके लिए उन्होंने एक SIT भी बनाई थी।

पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए हैं गौरव गोगोई

सरमा का कहना है कि गोगोई पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के बुलावे पर गए थे और वहां उन्हें ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने सवाल उठाया, “अगर ISI ने उन्हें बुलाया, तो क्या ये जासूसी नहीं है?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान से लौटने के बाद गोगोई संसद में राफेल, समुद्री सुरक्षा और परमाणु हथियारों से जुड़े सवाल पूछते रहे, जो उन्होंने वहीं से सीखा होगा।

ये सब वही बातें हैं जो सोशल मीडिया के ट्रोल फैलाते हैं

गौरव गोगोई ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरमा सालों से उन पर झूठे आरोप लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपके पास सबूत है तो दिखाइए। SIT की रिपोर्ट आप सितंबर में देंगे, लेकिन अब तक आपने कुछ भी साबित नहीं किया। ये सब वही बातें हैं जो सोशल मीडिया के ट्रोल फैलाते हैं।” उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री हिमंता ने जो भी कुछ कह रहे हैं उनमें से 99 फीसदी बातें बकवास हैं। मुझे याद है कि कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी के कथित ‘बॉडी डबल’ को लेकर हंगामा मचाया था।’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरमा ने जानबूझकर उनकी पुरानी लोकसभा सीट ‘कालीबोर’ को बांट दिया ताकि उन्हें जोरहाट से चुनाव लड़ना पड़े। गोगोई ने कहा, “जोरहाट चुनाव में सरमा खुद डटे रहे, लगता है उन्हें मुझसे डर है या कोई असुरक्षा महसूस होती है।”

Hindi News / National News / ISI के न्योते पर ट्रेनिंग लेने पाकिस्तान गया था कांग्रेस का यह सांसद- भाजपाई सीएम का सबसे ताजा वार

ट्रेंडिंग वीडियो