scripthealth insurance: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ स्वास्थ्य बीमा, इतने लाख रुपये तक करा पाएंगे फ्री इलाज | Health insurance started for government employees in Jharkhand, they will be able to get free treatment up to this many lakh rupees | Patrika News
राष्ट्रीय

health insurance: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ स्वास्थ्य बीमा, इतने लाख रुपये तक करा पाएंगे फ्री इलाज

Jharkhand News: CM ने कहा अब प्रदेश के किसी भी वर्ग के सरकारी कर्मचारी को अपनी बीमारी के इलाज के खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार इस योजना के माध्यम से उनके पूरे इलाज का खर्च वहन करेगी।

रांचीMar 01, 2025 / 08:56 am

Ashib Khan

झारखंड CM ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की

झारखंड CM ने सरकारी कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की

health insurance: झारखंड सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की है। इस मकसद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस योजना का लाभ देना है। वहीं रांची में अलग-अलग कार्यक्रमों में सीएम हेमंत सोरेन ने सरकारी प्राथमिक स्कूल शिक्षकों को टैबलेट भी बांटे। 

सीएम सोरेन ने कही ये बात

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य विधानसभा सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है तथा राज्य कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी आर्थिक संबल देने का काम किया है, उसी प्रकार राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से कर्मचारियों के समुचित उपचार का सम्पूर्ण खर्च वहन करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है।

पूरे इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि अब प्रदेश के किसी भी वर्ग के सरकारी कर्मचारी को अपनी बीमारी के इलाज के खर्च के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार इस योजना के माध्यम से उनके पूरे इलाज का खर्च वहन करेगी। 

1 मार्च से होगी लागू

स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना 1 मार्च 2025 से लागू होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना विधानसभा के सभी मौजूदा और पिछले सदस्यों के लिए भी होगी। 

2014 में बनी थी पहली बार अवधारणा

अजय कुमार सिंह ने बताया कि हेमंत सोरेन ने 2014 में पहली बार इसकी अवधारणा बनाई थी। इस बार उनकी सरकार बनने के बाद इसने गति पकड़ी। इस साल जनवरी में सोरेन सरकार ने औपचारिक रूप से इसे लागू करने का रास्ता साफ कर दिया था।

5 लाख तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे

बता दें कि इस योजना के तहत लाभार्थी स्वास्थ्य विभाग के पैनल में शामिल देश के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करा सकेंगे। गंभीर बीमारियों की स्थिति में 10 लाख रुपये तक का चिकित्सा खर्च भी वहन किया जाएगा। इलाज में अगर कोई अतिरिक्त खर्च आता है तो उसे कॉर्पस फंड से मुहैया कराया जाएगा। वहीं, विशेष परिस्थितियों में लाभार्थियों को एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Hindi News / National News / health insurance: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू हुआ स्वास्थ्य बीमा, इतने लाख रुपये तक करा पाएंगे फ्री इलाज

ट्रेंडिंग वीडियो