scriptदिल्ली में तेज बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या, आईजीआई पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, IMD का रेड अलर्ट | Heavy rain in Delhi increased the problems of the people, advisory issued for passengers at IGI, IMD's red alert | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में तेज बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या, आईजीआई पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, IMD का रेड अलर्ट

Delhi-NCR Rain: राष्ट्रीय राजधानी में शाम तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश शुरू हुई थी और स्थिति तेजी से बदल रही थी। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण कभी-कभी दृश्यता कम हो सकती है। 

भारतJul 09, 2025 / 09:50 pm

Ashib Khan

दिल्ली में हुई तेज बारिश (Photo-Patrika)

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम अचानक तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से जगह-जगह भारी जलभराव और यातायात की समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं गर्मी से लोगों को राहत भी मिली। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, रेवाड़ी और फरीदाबाद समेत एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। बारिश को लेकर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने यात्रियों के लिए एक सलाह जारी करनी पड़ी।

भारी बारिश की जताई संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व की ओर बढ़ रही मौसम प्रणाली से क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा विभाग ने अगले दो घंटों में कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। 

दृश्यता हो सकती है कम

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में शाम तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश शुरू हुई थी और स्थिति तेजी से बदल रही थी। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण कभी-कभी दृश्यता कम हो सकती है। 

उड़ान संचालन हुई प्रभावित

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ, जिसके कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अपने यात्रियों के लिए एक सलाह जारी करनी पड़ी। IGI ने कहा कि राजधानी में मौसम खराब है तथा उसकी सलाह में कहा गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी उड़ान परिचालन वर्तमान में सामान्य हैं।

अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 81 रहा। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राजधानी में रात के समय गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।

Hindi News / National News / दिल्ली में तेज बारिश ने लोगों की बढ़ाई समस्या, आईजीआई पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी, IMD का रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो