scriptअगले 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी भारी बारिश | Heavy Rain Warning for next 7 days with dust storm and lightning, IMD issues alert | Patrika News
राष्ट्रीय

अगले 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

Heavy Rain Warning: मौसम विभाग ने अगले 7 दिन कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान जमकर बादल बरसेंगे।

भारतJun 28, 2025 / 11:56 am

Tanay Mishra

Heavy rain alert

Heavy rain alert (Photo – ANI)

देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं कम, तो कहीं ज़्यादा, मानसून (Monsoon) के इस सीज़न में जमकर बादल बरस रहे हैं। हालांकि हर जगह बारिश नहीं हो रही और कई जगह अभी भी गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। इसी बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department – IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 7 दिन भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) दी है। आईएमडी के अनुसार इस दौरान कई जगह जमकर बादल बरसेंगे।

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

◙ मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिन पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

28 जून से 4 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा, राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

28-29 जून के दौरान जम्मू और कश्मीर में कई जगह भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

अगले 7 दिन मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान आंधी और बिजली की भी संभावना जताई जा रही है।

28 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

30 जून-2 जुलाई के दौरान विदर्भ में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान गरज, बिजली और आंधी चलने की भी संभवना जताई जा रही है।

28 जून से 4 जुलाई के दौरान तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना केरल और लक्षद्वीप में कई जगह भारी बारिश की संभावना है।

इन राज्यों में होगी हल्की/मध्यम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और गुजरात में कई स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

अगले 7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की-मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली, आंधी और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है।

अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में कई स्थानों पर गरज, बिजली और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है।

अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में कई जगहों पर गरज, बिजली और आंधी के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है।

◙ 28 जून से 4 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और हल्की/मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।

राजस्थान में जमकर बरसेंगे बादल

राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather) पिछले कुछ दिनों से राहत देने वाला है, क्योंकि कई जगह बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों में भी अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। 28 जून से 4 जुलाई के दौरान राजस्थान कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान कई स्थानों पर आंधी और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना बनी हुई है।

Hindi News / National News / अगले 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो