scriptHimani Narwal Murder: सूटकेस में शव देख बोली मां, चुनाव और कांग्रेस पार्टी ने ले ली बेटी की जान | Himani Narwal Murder dead body in suitcase mother said elections Congress party took her daughter life | Patrika News
राष्ट्रीय

Himani Narwal Murder: सूटकेस में शव देख बोली मां, चुनाव और कांग्रेस पार्टी ने ले ली बेटी की जान

Himani Narwal Murder: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, उनकी मां के आरोप गंभीर हैं। कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा करते आए हैं। जल्दी तरक्की करने के लिए दूसरों को पीछे ढकेलना कांग्रेस की पुरानी आदत है।

पानीपतMar 03, 2025 / 05:27 pm

Anish Shekhar

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव एक सूटकेस में मिलने के बाद उनकी मां सविता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। सविता ने कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली। इसके चलते उसने कुछ दुश्मन बना लिए थे। ये लोग (अपराधी) पार्टी से हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं… 28 फरवरी को वह घर पर थी।”
सविता ने आगे बताया कि हिमानी का कद पार्टी में बढ़ रहा था, “वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, हुड्डा परिवार के करीब थी, इसलिए लोगों को परेशानी हो रही थी, वे जलन महसूस कर रहे थे।” उन्होंने कहा, “हमें पुलिस स्टेशन से फोन आया (घटना के बारे में)। मेरी बेटी आशा हुड्डा (भूपिंदर सिंह हुड्डा की पत्नी) के बहुत करीब थी। जब तक मेरी बेटी को इंसाफ नहीं मिलेगा, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी।”

पारिवारिक विवाद भी था

सविता ने पारिवारिक विवाद का भी जिक्र किया, “हां, (पारिवारिक विवाद) था, हम थोड़े डर में जीते थे। मैंने अपने बेटे को यहां से बीएसएफ कैंप में भेज दिया था… मेरा बड़ा बेटा 2011 में मारा गया था और हमें कभी इंसाफ नहीं मिला। इसलिए, मैंने उसे (दूसरे बेटे को) उसकी जान बचाने के लिए बीएसएफ कैंप भेजा… चुनाव के बाद वह पार्टी से थोड़ी निराश हो गई थी। उसने कहा था कि वह नौकरी चाहती है और पार्टी के लिए ज्यादा काम नहीं करना चाहती… वह पिछले 10 साल से कांग्रेस से जुड़ी थी। उसने शादी के लिए भी हामी भर दी थी। वह एलएल.बी कर रही थी… मैंने सुबह आशा हुड्डा को फोन किया था, लेकिन मेरा कॉल नहीं उठाया गया।”
यह भी पढ़ें

सूटकेस में मिली कांग्रेस की महिला नेता की लाश, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में लिया था हिस्सा

भाई ने कहा, “उसने राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की थी।”

वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी ने जांच की मांग की है और “यह पार्टी के अंदर का कोई व्यक्ति था या बाहर का, यह जांच से ही पता चलेगा।” उन्होंने कहा, “उसका शव अभी मोर्चरी में है। कांग्रेस कार्यकर्ता वहां गए हैं, स्थानीय विधायक के सहयोगी भी गए हैं… स्थानीय विधायक भरत भूषण बत्रा उनसे मिलने जाएंगे, वह संपर्क में हैं… हमने जांच की मांग की है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने बताया, मेरे पिता की मृत्यु हो गई भाई की हत्या हो गई और अब मेरी बहन की हत्या हो गई बस मैं और मेरी मां बचे हैं…”

विज बोले- पीछे ढकेलना कांग्रेस की पुरानी आदत

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, “उनकी मां के आरोप गंभीर हैं। कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा करते आए हैं। जल्दी तरक्की करने के लिए दूसरों को पीछे ढकेलना कांग्रेस की पुरानी आदत है। पुलिस गहराई से इसकी जांच कर रही है। जो भी सच्चाई निकलेगी उसको अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।”
हिमानी नरवाल का शव शुक्रवार को रोहतक के सम्पला बस स्टैंड के पास एक बड़े नीले सूटकेस में मिला था, जिसके बाद इसकी सूचना सम्पला पुलिस स्टेशन को दी गई। इससे पहले एएनआई से बात करते हुए हरियाणा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा, “यह बहुत दर्दनाक घटना है। यह अमानवीय है। जिस तरह से एक बेटी की हत्या हुई, वह चिंता का विषय है। हमारा राज्य, हमारा समाज कहां जा रहा है? इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। हिमानी नरवाल पार्टी की बहुत सक्रिय कार्यकर्ता थी… इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जानी चाहिए।” वहीं, कांग्रेस विधायक भरत भूषण बत्रा ने कहा कि मृतका चुनाव अभियान के दौरान भूपिंदर हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा के साथ काफी सक्रिय थी।

Hindi News / National News / Himani Narwal Murder: सूटकेस में शव देख बोली मां, चुनाव और कांग्रेस पार्टी ने ले ली बेटी की जान

ट्रेंडिंग वीडियो