scriptHMPV Virus Cases: विशेषज्ञ बोले- एचएमपीवी एक वायरस है, घबराने की जरूरत नहीं | HMPV Virus Cases Live Updates: Danger of HMPV is increasing in country, 30 percent cases are from Maharashtra, many states including Haryana, Gujarat, Jharkhand issued advisory | Patrika News

HMPV Virus Cases: विशेषज्ञ बोले- एचएमपीवी एक वायरस है, घबराने की जरूरत नहीं

HMPV Virus Cases: भारत में HMPV वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभागों में चिंता बढ़ गई है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 06:16 pm

Shaitan Prajapat

HMPV Virus Cases : भारत में HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभागों में चिंता बढ़ गई है। अब तक महाराष्ट्र में इस वायरस के सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत मामले सामने आए हैं, साथ ही कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, और गुजरात जैसे राज्यों में भी इसके मामले सामने आए हैं। HMPV, जो कोरोना वायरस के समान है, श्वसन संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है। खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले व्यक्तियों के लिए यह खतरनाक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरी उपायों का पालन करने की अपील की है। HMPV के लक्षणों को गंभीरता से लेने की सलाह दी जा रही है, और मरीजों को समय पर इलाज प्राप्त करने के लिए डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी जा रही है। HMPV के इन 3 लक्षणों को न करें इग्नोर
08 Jan, 2025 | 06:14 PM
08 Jan, 2025 | 02:34 PM

HMPV Virus Cases: विशेषज्ञ बोले- एचएमपीवी एक वायरस है, घबराने की जरूरत नहीं

एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है। जाने-माने वायरोलॉजिस्ट रमन गंगाखेडकर ने बताया कि सर्दियों के मौसम में होने वाले सभी श्वसन संक्रमणों में से लगभग 5-10% इसी वायरस के कारण होते हैं। उन्होंने कहा कि यह वायरस भारत में फैल रहा है और घबराने या हवाई यात्रा बंद करने की कोई जरूरत नहीं है। यह एक आरएनए वायरस है और यह तेजी से उत्परिवर्तित होता है। गंगाखेडकर ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्या यह वही वायरस है जो चीन में रिपोर्ट किया गया है।

08 Jan, 2025 | 01:10 PM

HMPV Virus Cases: पटना प्रशाासन ने वायरल को लेकर लोगों को किया अलर्ट

पटना प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि एचएमपीवी मामलों के कारण घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बयान में लोगों से एचएमपीवी की बढ़ती चिंताओं के बीच केंद्र द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह का पालन करने के लिए भी कहा गया है। पटना जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, लोगों को एचएमपीवी बीमारी को रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी स्वास्थ्य सलाह का पालन करना चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने जिला सिविल सर्जन को मौसमी इन्फ्लूएंजा और एचएमपीवी सहित श्वसन रोगों से पीड़ित रोगियों के उचित उपचार के लिए अस्पतालों के बेहतर कामकाज को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

08 Jan, 2025 | 12:50 PM

HMPV Virus Cases: नड्डा बोले- सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन में एचएमपीवी की हालिया रिपोर्टों के मद्देनजर, स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन और अन्य पड़ोसी देशों की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।

08 Jan, 2025 | 12:20 PM

HMPV Virus Cases: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बोले, घबराने की जरूरत नहीं

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य ​मेें अभी एचएमपीवी वायरस की एंट्री नहीं हुई है। देश के अन्य हिस्सों में ऐसे मामलों का पता चलने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अंसारी ने कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि देश के कुछ हिस्सों में एचएमपीवी का संक्रमण सामने आया है, लेकिन झारखंड में इसका कोई असर नहीं है।

08 Jan, 2025 | 12:10 PM

HMPV Virus Cases: गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया सर्कुलर

गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अधिकारियों को HMPV मामलों को संभालने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है। विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि HMP वायरस का पता लगाने में तेज़ी लाने के लिए आने वाले दिनों में अतिरिक्त परीक्षण किट खरीदे जाएँगे और इन अस्पतालों में वितरित किए जाएँगे।

08 Jan, 2025 | 12:03 PM

HMPV Virus Cases : हरियाणा के मंत्री ने अधिकारियों को किया अलर्ट

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने अधिकारियों से ओसेल्टामिविर (75 एमजी, 45 एमजी, 30 एमजी) और सिरप जैसी आवश्यक दवाओं के साथ-साथ आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), एन-95 मास्क, अभिकर्मक किट और वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया (वीटीएम) का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित करने को कहा है।

08 Jan, 2025 | 11:50 AM

HMPV Virus Cases : मुंबई में 6 महीने के बच्चे में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि

पिछले सप्ताह एक छह महीने के बच्चे को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया था। बुधवार को शिशु में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में एचएमपीवी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

08 Jan, 2025 | 11:40 AM

HMPV Virus Cases: संक्रमण से खांसी, बुखार, गले में खराश जैसी समस्याएं

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है, और इसके संक्रमण से खांसी, बुखार, गले में खराश जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस बीच, कई राज्यों ने एहतियातन एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मास्क पहनने, हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे उपायों की सिफारिश की गई है।

Hindi News / National News / HMPV Virus Cases: विशेषज्ञ बोले- एचएमपीवी एक वायरस है, घबराने की जरूरत नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो