scriptखाना, नहाना, सोना, टॉयलेट…अंतरिक्ष में कैसे कर रहे शुभांशु ? | Patrika News
राष्ट्रीय

खाना, नहाना, सोना, टॉयलेट…अंतरिक्ष में कैसे कर रहे शुभांशु ?

एक्सिओम मिशन-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन(ISS) पहुंचे शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री फिलहाल विभिन्न तरह के(Axiom 4 Mission Live) प्रयोगों में व्यस्त हैं…एक्सियम-4 मिशन के तहत चारों अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक आईएसएस में रहेंगे…इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन यानि आईएसएस को लेकर हमेशा से एक उत्सुकता लोगों के बीच रही है…खासकर वहां अंतरिक्षयात्रियों के जीवन बिताने को लेकर क्योंकि वहां जीवन पृथ्वी से बिल्कुल अलग होता है…ऐसे में(International Space Station) लोगो के मन में सवाल उठता है कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कैसा है…वहां क्या सुविधाएं हैं..लोग कैसे रहते हैं, कैसे खाते पीते और सोते हैं…देखिए वीडियो

भारतJul 01, 2025 / 03:45 pm

Jaishree Shekhawat

2 days ago

Hindi News / Videos / National News / खाना, नहाना, सोना, टॉयलेट…अंतरिक्ष में कैसे कर रहे शुभांशु ?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.