scriptWeather Update: अगले दो दिनों में इन राज्यों में IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना, गुजरात में लू का अलर्ट | IMD Weather rain alert in Chhattisgarh, Telangana, Karnataka next 2 days heatwave-warning-in-gujarat | Patrika News
राष्ट्रीय

Weather Update: अगले दो दिनों में इन राज्यों में IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना, गुजरात में लू का अलर्ट

Rain Alert: IMD के जारी नए अपडेट के अनुसार छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में आंधी, बिजली, तेज़ हवाएँ और ओलावृष्टि की संभावना है।

भारतApr 03, 2025 / 10:52 am

Devika Chatraj

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत सहित देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार गुजरात सहित कई राज्यों में 34 से 38 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं IMD के जारी नए अपडेट के अनुसार छत्तीसगढ़, कर्नाटक और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में आंधी, बिजली, तेज़ हवाएँ और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही गुजरात के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है।

एक्स पर पोस्ट कर सांझा की जानकारी

IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “3 अप्रैल 2025 की दोपहर से लेकर रात के समय छत्तीसगढ़, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में बिजली, तेज़ हवाएँ (40-50 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।” मौसम विभाग ने उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के अस्तित्व को नोट किया।

5 अप्रैल तक भारी बारिश के अनुमान

अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं के साथ मौजूदा वायुमंडलीय परिस्थितियों के मेल से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक में 5 अप्रैल तक, तथा केरल में 6 अप्रैल तक विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

माध्यम बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत, महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने के आसार हैं। गरज के साथ वर्षा, बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के चलने की संभावना है।

गुजरात में हीटवेव की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग बताया कि अगले सात दिनों तक सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान में 5 से 8 अप्रैल तक; गुजरात क्षेत्र में 6 से 8 अप्रैल तक; और पूर्वी राजस्थान में 7 व 8 अप्रैल को लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम में बदलाव के साथ हीटवेव जारी

देश में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली सहित यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में भी गर्मी अभी से सताने लगी है। राजस्थान के कई जिलों में (Rajasthan Weather Update) हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / National News / Weather Update: अगले दो दिनों में इन राज्यों में IMD ने जताई भारी बारिश की संभावना, गुजरात में लू का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो