हाई लेवल मीटिंग के बाद आया फैसला
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की हाई लेवल मीटिंग हुई। यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। इस मीटिंग के बाद यह फैसला आया है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह निर्णय मीटिंग में लिया गया। पाकिस्तान ने बंद किया था एयरस्पेस
बता दें जम्मू कश्मीर के
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर सख्त कदम उठाए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का फैसला लिया था।
हवाई यात्रा होंगी महंगी
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) और अन्य पाकिस्तानी ऑपरेटरों को भारत के हवाई क्षेत्र से बचने के लिए लंबे रास्ते अपनाने पड़ सकते हैं, जिससे उनकी उड़ानों का समय और लागत बढ़ेगी। भारत द्वारा एयरस्पेस बंद करने पर पाकिस्तान की इकॉनोमी पर बड़ा असर पड़ेगा। वहीं हवाई यात्रा भी महंगी होंगी।
26 लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) ने शुरुआत में हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म और नाम पूछा इसके बाद उनको गोली मार दी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को पहलगाम हमले की जांच सौंपी गई है।