scriptIndian Army: पाकिस्तान की गोलीबारी ने दिए जो जख्म, उन पर ऐसे मरहम लगा रही हमारी भारतीय सेना | Patrika News
राष्ट्रीय

Indian Army: पाकिस्तान की गोलीबारी ने दिए जो जख्म, उन पर ऐसे मरहम लगा रही हमारी भारतीय सेना

भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करना शुरू किया तो बौखलाहट में उरी, राजौरी, नौशेरा, बारामुला, पुंछ आदि क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और ड्रोन से हमले किए। अब भारतीय सेना ने गोलाबारी से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों के उपचार की पहल की है।

भारतMay 21, 2025 / 07:29 am

Siddharth Rai

Indian Army

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़। (Photo ANI)

पाकिस्तानी गोलीबारी से प्रभावित नागरिकों के उपचार में भारतीय सेना जुटी है। सीमा पर जिन इलाकों में पिछले दिनों गोलीबारी हुई, वहां सेना की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों का मुफ्त उपचार किया जा रहा है। भारतीय सेना ने मंगलवार को जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
दरअसल, जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करना शुरू किया तो बौखलाहट में उरी, राजौरी, नौशेरा, बारामुला, पुंछ आदि क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और ड्रोन से हमले किए। अब भारतीय सेना ने गोलाबारी से प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर नागरिकों के उपचार की पहल की है। प्रभावित नागरिकों की ओर से घरों आदि की मरम्मत और पुनर्वास की भी मांग उठाई जा रही है।

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर ध्यान

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा और जून के पहले सप्ताह में प्रस्तावित खीर भवानी मेले के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन पर शासन-प्रशासन का फोकस है। जम्मू कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को गांदरबल का दौरा कर प्रतिष्ठित खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, ‘हमने यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे।’

Hindi News / National News / Indian Army: पाकिस्तान की गोलीबारी ने दिए जो जख्म, उन पर ऐसे मरहम लगा रही हमारी भारतीय सेना

ट्रेंडिंग वीडियो