scriptरेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सभी कोचों में मिलेगी ये सुविधा | Indian Railways will install CCTV cameras in all coaches to enhance passenger safety | Patrika News
राष्ट्रीय

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सभी कोचों में मिलेगी ये सुविधा

Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सकारात्मक परीक्षण परिणामों के आधार पर, रेलवे ने सभी यात्री कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया है।

भारतJul 14, 2025 / 08:38 am

Shaitan Prajapat

यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए रेलवे सभी कोचों में लगाएगा सीसीटीवी कैमरे (Photo- IANS)

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी यात्री कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का बड़ा फैसला किया है। इस निर्णय से न सिर्फ ट्रेनों में अपराध पर अंकुश लगेगा बल्कि यात्री अधिक सुरक्षित और आश्वस्त महसूस करेंगे। रेल मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों की निजता का ध्यान रखते हुए कैमरे कोच के दरवाजों के पास और सामान्य आवागमन क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इन कैमरों से असामाजिक तत्वों और ठगी करने वाले गिरोहों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी, जो अब तक भोले-भाले यात्रियों को निशाना बनाते रहे हैं।

परीक्षण के बाद अब देशभर में होगी लागू

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इस योजना की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि उत्तरी रेलवे में सफल परीक्षण के बाद अब यह योजना देशभर में लागू की जाएगी। रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए सुरक्षित और आधुनिक यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

हर कोच में लगेंगे चार डोम-टाइप सीसीटीवी कैमरे

योजना के तहत हर कोच में चार डोम-टाइप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें से दो कैमरे दोनों दरवाजों के पास होंगे। वहीं, प्रत्येक इंजन में छह कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें आगे, पीछे और दोनों ओर एक-एक कैमरा लगेगा। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैब में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, जिससे इंजन संचालन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लै होंगे कैमरे

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये कैमरे नवीनतम तकनीक से लैस और एसटीक्यूसी प्रमाणित होंगे। रेल मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कैमरे ऐसे हों, जिनसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे अधिक रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में भी साफ रिकॉर्डिंग हो सके। इसके साथ ही कम रोशनी में भी कैमरे बेहतर प्रदर्शन करें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

AI की भी ली जाएगी मदद

इंडिया एआई मिशन का सहयोग लेते हुए रेल मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि इन कैमरों से प्राप्त डेटा का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से विश्लेषण किया जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों को पहचानकर समय रहते कार्रवाई की जा सके। यह रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाएगा।

अब ट्रेन में असामाजिक तत्वों की खैर नहीं

रेल मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि यात्रियों की गोपनीयता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कैमरे केवल सार्वजनिक क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे, जिससे यात्री निश्चिंत होकर यात्रा कर सकें।

Hindi News / National News / रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सभी कोचों में मिलेगी ये सुविधा

ट्रेंडिंग वीडियो