scriptकर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने डीजल की कीमत में की भारी बढ़ोतरी, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये | Karnataka Congress increased the price of diesel, costlier by Rs 2 per liter | Patrika News
राष्ट्रीय

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने डीजल की कीमत में की भारी बढ़ोतरी, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये

Diesel Price Hike: दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कर्नाटक सरकार ने आम जनता को एक बार फिर महंगाई का झटका दिया है। कांग्रेस सरकार ने डीजल की कीमत में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंगलोरApr 01, 2025 / 11:03 pm

Shaitan Prajapat

Petrol Diesel ban for old vehicles in mp soon
Diesel Price Hike: महंगाई से जूझ रही जनता को अप्रैल की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर पर बड़ी राहत मिली है। 1 अप्रैल 2025 को ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 41 रुपये सस्ता हो गया। शाम होते होते कर्नाटक सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सिद्धारमैया सरकार ने मंगलवार को डीजल पर बिक्री टैक्स बढ़ा दिया है, जिससे डीजल दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। बता दें कि बीते दिनों कर्नाटक में दूध की कीमतों में चार रुपये/लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।

कांग्रेस सरकार ने महंगा किया डीजल

कर्नाटक सरकार ने डीजल पर कर्नाटक बिक्री कर (केएसटी) दर को 18.4% से बढ़ाकर 21.17% कर दिया है। इस कर वृद्धि की वजह से डीजल की कीमत प्रति लीटर 2 रुपये से बढ़कर 91.02 रुपये हो गई है। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई है। राज्य में डीजल की बढ़ी हुई कीमतें अब पूरे राज्य में लागू होंगी।

आम जनता की जेब पर भारी असर

अखिला कर्नाटक पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अनुसार, इससे प्रति लीटर डीजल की कीमत में करीब 2 से 2.75 रुपये का बढ़ोतरी होगी। इससे आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है। सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह बड़ा झटका है। पिछली बार डीजल की कीमतों में जून 2024 में बढ़ोतरी हुई थी।
स्थान एवं राज्यकर सहित डीजल की बिक्री कीमत (₹ में)
बेंगलुरु89.02
होसुर (तमिलनाडु)94.42
कासरगोड (केरल)95.66
अनंतपुर (आंध्र प्रदेश)97.35
हैदराबाद (तेलंगाना)95.70
कागल (महाराष्ट्र)91.07
यह भी पढ़ें

LPG Cylinder Price Drop: राजस्थान में LPG गैस सिलेंडर हुआ सस्ता, अब चुकाने होंगे इतने रुपये


बीते दिनों दूध में बढ़ाए थे चार रुपए

आपको बता कि बीते दिनों कर्नाटक में दूध की कीमतों में इजाफा किया गया था। दूध की कीमतों में चार रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इस भारी बढ़ोतरी के कारण गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार पर बड़ा बोझ पड़ रहा है।  सरकार को बढ़ती कीमतों को लेकर कड़ी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है।

Hindi News / National News / कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने डीजल की कीमत में की भारी बढ़ोतरी, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रूपये

ट्रेंडिंग वीडियो