scriptकोलकाता रेप मामले में मनोजीत के फोन से हुआ चौकाने वाला खुलासा, मिले ये सबूत | kolkata law student rape case victim video found in accused phone CCTV footage two accused dragging victim | Patrika News
राष्ट्रीय

कोलकाता रेप मामले में मनोजीत के फोन से हुआ चौकाने वाला खुलासा, मिले ये सबूत

Kolkata Law College Rape Case: कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ हुए हादसे की जांच में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। मिले सबूतों के मुताबिक आरोपी के फोन में पीड़िता की वीडियो मिली और सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज गेट से घसीटकर परिसर के अंदर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।

कोलकाताJun 30, 2025 / 10:55 am

Devika Chatraj

कोलकाता रेप केस में अहम खुलासे (ANI – पत्रिका)

Kolkata Law Student Gang Rape: कोलकाता पुलिस सूत्रों के हवाले से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साउथ कोलकाता के लॉ कॉलेज के परिसर में 24 साल की लॉ स्टूडेंट के साथ कथित सामूहिक बलात्कार की घटना का खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज गेट से घसीटकर परिसर के अंदर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में तीनों संदिग्धों के डीएनए सैंपल लिए हैं और कई अहम सबूत जुटाए हैं, जो इस जघन्य अपराध की पुष्टि करते हैं।

हॉकी स्टिक से सर पर वार

पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के कपड़े लाल रंग का कुर्ता, हल्के भूरे रंग की छह जेब वाली पैंट और काले रंग का शॉर्ट्स जब्त कर लिया है। इसके अलावा, वारदात के समय इस्तेमाल की गई हॉकी स्टिक, जिससे पीड़िता के सिर पर हमला किया गया था, को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह हॉकी स्टिक अब पुलिस मुख्यालय में सबूत के तौर पर रखी गई है।

जब्त किए कई सबूत

फोरेंसिक जांच में वारदात वाले कमरे के फर्श से बालों के गुच्छे मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पीड़िता ने हमलावरों का जमकर विरोध किया था। सबसे अहम सबूत मनोजीत मिश्रा का मोबाइल फोन है, जिसमें कथित तौर पर रेप की घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। यह वीडियो सह-आरोपियों जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी ने बनाया था, जिसमें पीड़िता का चेहरा साफ दिखाई देता है। इस वीडियो को साइबर फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।

शादी का प्रस्ताव ठुकराने की सजा

मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने दावा किया है कि उसने पीड़िता के साथ सहमति से संबंध बनाए थे। हालांकि, वीडियो में दिखाई गई घटना उसके दावों को पूरी तरह खारिज करती है। मिश्रा ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके चलते उसने इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस को शक है कि शादी का प्रस्ताव ठुकराना इस गैंगरेप की मुख्य वजह हो सकता है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने तीनों आरोपियों से साफ कहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ खुश है और उसे धोखा नहीं देगी।

मोबाइल फोन से चौंकाने वाले खुलासे

मनोजीत मिश्रा के फोन से कई अन्य परेशान करने वाली जानकारियां सामने आई हैं। जांचकर्ताओं को फोन में कई छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की तस्वीरें मिली हैं, जिनमें उनके चेहरों को पोर्नोग्राफिक तस्वीरों पर जोड़ा गया था। इन तस्वीरों को वॉट्सऐप के कई ग्रुप्स में शेयर किया गया था।

TMC छात्र परिषद का पूर्व नेता

मनोजीत मिश्रा, जो तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) का पूर्व नेता है, का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से यौन उत्पीड़न, हमला और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं। एक पूर्व सहपाठी ने दावा किया कि मनोजीत कॉलेज में लड़कियों को परेशान करने और मारपीट के लिए कुख्यात था, लेकिन स्थानीय प्रभाव के कारण वह हमेशा बचता रहा।

मामले में अब तक की कार्रवाई

यह घटना 25 जून, 2025 को कोलकाता के कस्बा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में हुई थी। पुलिस के अनुसार, इस जघन्य अपराध में दो वरिष्ठ छात्रों मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, और प्रमित मुखर्जी और एक कॉलेज गार्ड शामिल थे। अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मिश्रा पर बलात्कार का मुख्य आरोप है, जबकि अन्य दो ने कथित तौर पर वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी सबूतों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

Hindi News / National News / कोलकाता रेप मामले में मनोजीत के फोन से हुआ चौकाने वाला खुलासा, मिले ये सबूत

ट्रेंडिंग वीडियो