scriptखुशखबरी! महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन | Mahila Samriddhi Yojna: Good news for poor women in Delhi! Registration for assistance of Rs 2500 will start from this day | Patrika News
राष्ट्रीय

खुशखबरी! महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Mahila Samriddhi Yojna: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने की योजना के संबंध में बड़ी घोषणा की है।

भारतMar 03, 2025 / 08:27 am

Shaitan Prajapat

दिल्ली में गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी! 2500 रुपये की सहायता के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Mahila Samriddhi Yojna: दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में भाजपा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए बहुत जल्द पंजीकरण शुरू होने जा रहा है। पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को बताया कि महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह देने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के अपने घोषणापत्र में भाजपा ने दिल्ली में सत्ता में आने पर महिला समृद्धि योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को यह राशि देने का वादा किया था।

8 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने की योजना के संबंध में बड़ी घोषणा की है। बीजेपी सांसद ने बताया कि महिलाओं के खाते में पैसे डालने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू होने जा रही है।

एक महीने के अंदर महिलाओं के खोते में आएंगे पैसे

मनोज तिवारी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस योजना से गरीब महिलाओं को लाभ पहुंचेगा। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि एक माह के अंदर इस योजना के तहत चयनित महिलाओं के खातों में पैसे आना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

महिलाओं को कब मिलेगा 2500 रुपये वाली योजना का लाभ? सीएम रेखा गुप्ता ने जारी किए आदेश


सदन चलाने के लिए विपक्ष से मांगा सहयोग

भाजपा सांसद ने आगे बताया कि विधानसभा के सत्र का लाभ आम जनता को मिलने वाला है। हम चाहते हैं कि विपक्ष इसमें सहयोग करे, ताकि यह योजना सही तरीके से लागू हो सकेगी। तिवारी ने कहा कि कैग की रिपोर्ट को भी चरणबद्ध तरीके से जनता के सामने रखा जाएगा, ताकि हर पहलू को पूरी पारदर्शिता के साथ समझाया जा सके। बता दें कि कैग रिपोर्ट को लेकर आप और बीजेपी के बीच घमासान जारी है।

Hindi News / National News / खुशखबरी! महिलाओं के खाते में आएंगे 2500 रुपये, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो