scriptFIIT JEE के कई सेंटर्स बंद, पुलिस ने मालिक के खाते से जब्त किए 11 करोड़ रुपए | Many FIIT JEE centers closed, police seized Rs 11 crore from the owner account | Patrika News
राष्ट्रीय

FIIT JEE के कई सेंटर्स बंद, पुलिस ने मालिक के खाते से जब्त किए 11 करोड़ रुपए

FIITJEE Bank Accounts Freeze: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने FIIT JEE कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है।

भारतFeb 11, 2025 / 10:55 am

Shaitan Prajapat

FIITJEE Bank Accounts Freeze: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने FIIT JEE कोचिंग संस्थान के 12 बैंक खातों में जमा लगभग 11 करोड़ रुपये को फ्रीज कर दिया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित दो संस्थानों सहित कई शहरों में FIIT JEE कोचिंग संस्थानों पर यह कार्रवाई की गई। ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने कहा कि जांच अभी भी जारी है और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, हम इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

24 जनवरी दर्ज हुई थी एफआईआर

ओमेगा 2 के निवासी मनोज सिंह की शिकायत के बाद 24 जनवरी को नॉलेज पार्क थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मनोज सिंह की बेटी संस्थान में चार साल के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। एफआईआर में कहा गया है कि मुझसे 2.90 लाख रुपये वसूले। मैंने 2.80 लाख रुपये चेक के माध्यम से चुकाए। लेकिन 21 जनवरी को उन्होंने एक संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि संस्थान के सभी शिक्षक चले गए हैं, और इसलिए वे ग्रेटर नोएडा में संस्थान बंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Who will be Delhi CM: परवेश वर्मा-विजेंद्र गुप्ता या कोई और… दिल्ली मुख्यमंत्री की रेस में ये 6 दिग्गज


इन धाराओं मे दर्ज हुआ केस

FIIT JEE के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 (4) (धोखाधड़ी) और 316 (2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कुमार ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शिकायत में नामजद अन्य लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। नोएडा पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि गोयल के पास 172 चालू खाते और 12 बचत खाते हैं।

12 बैंक खातों से 11 करोड़ से ज्यादा रुपए जब्त

पुलिस के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, इन खातों में से अब तक 12 बैंक खातों की जानकारी बैंक ने साझा की है, जिनमें करीब 11,11,12,987 रुपये मिले हैं। इन 12 बैंक खातों में जमा कुल 11,11,12,987 रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं कोचिंग संस्थान

कोचिंग संस्थान छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। हाल ही में वित्तीय संकट के कारण कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिए गए थे। इसके बाद चिंतित अभिभावकों ने पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराईं, जिन्होंने कहा कि उनके बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया गया है। कई शाखाओं में कथित तौर पर वेतन का भुगतान न किए जाने के कारण शिक्षकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया।

Hindi News / National News / FIIT JEE के कई सेंटर्स बंद, पुलिस ने मालिक के खाते से जब्त किए 11 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो