जांच में जुटी पुलिस
वारदात का पता लगते ही हजारीबाग पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जबकि एसपी भी घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में दहशत है। आपको बता दें की अज्ञात हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने हमले की पुष्टि की और कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
विपक्ष की नजरों में सोरेन सरकार
हत्या के मामले में विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार को घेर रही है और अब इस घटना से झारखंड सरकार पर हमले तेज होने के आसार हैं। उनका आरोप है कि झारखंड में कानून-व्यवस्था सही नहीं है।
अस्पताल में रखा शव
घटना के बाद एनटीपीसी के ऑफिसर और कर्मचारी हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते नजर आए हैं। मृतक के शव को अभी हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल में ही रखा गया है।