script‘बांग्लादेश के लिए बस दो राफेल ही काफी हैं’, बीजेपी नेता ने यूनुस सरकार को दी धमकी | ‘Only two Rafales are enough for Bangladesh’, BJP leader threatens Yunus government | Patrika News
राष्ट्रीय

‘बांग्लादेश के लिए बस दो राफेल ही काफी हैं’, बीजेपी नेता ने यूनुस सरकार को दी धमकी

Suvendu Adhikari: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश के लिए सिर्फ दो राफेल फाइटर जेट ही काफी हैं। यदि बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है।

कोलकाताDec 11, 2024 / 02:52 pm

Ashib Khan

Suvendu Adhikari

Suvendu Adhikari

Kolkata: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। मंगलवार को बीजेपी और कई हिंदू संगठनों ने बंगाल में बांग्लादेश से लगने वाली सीमाओं पर प्रदर्शन किया और हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी Suvendu Adhikari) ने बांग्लादेश सरकार को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लिए सिर्फ दो राफेल फाइटर जेट ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि यदि बांग्लादेश ने अपना रवैया नहीं बदला तो भारत जानता है कि उसे कैसे निपटना है। बांग्लादेश चावल, कपड़े से लेकर बिजली तक 97 चीजों के लिए भारत पर निर्भर है, अगर भारत ये सब चीजें भेजना बंद कर तो। 

बांग्लादेश के लिए दो राफेल ही काफी

बीजेपी नेता ने इस दौरान कहा कि हसीमारा में 40 राफेल फाइडर जेट हैं। अगर दो भी भेज दिए तो वह अपना काम कर देंगे। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को हम एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं। मोहम्मद यूनुस सरकार कोई सरकार नहीं है बल्कि चरमपंथी है। वे कट्टरपंथी हैं और मानव विरोधी हैं। वे बिल्कुल तालिबान जैसे हैं। सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हिंदू मंदिरों पर हमले और उन्हें तोड़ने बंद करो। 

यूनुस सरकार को बताया गैरकानूनी

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत के करीब 17 हजार सैनिकों ने बलिदान दिया था। बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार गैरकानूनी है। कानूनी रूप से आज भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के तौर पर शेख हसीना ही ढाका एयरपोर्ट पर लैंड करेंगी और यूनुस सरकार को सलामी के साथ उनका स्वागत करना होगा। 

देशभर में प्रदर्शन

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमलों को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश हिंस को लेकर त्रिपुरा और कोलकाता के अस्पतालों ने बांग्लादेशियों का इलाज करने से भी मना कर दिया हैं। 

Hindi News / National News / ‘बांग्लादेश के लिए बस दो राफेल ही काफी हैं’, बीजेपी नेता ने यूनुस सरकार को दी धमकी

ट्रेंडिंग वीडियो