“भारत की रेंज में पूरा पाकिस्तान”
भारत के पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल से हमले के बाद पाकिस्तानी सेना अपने मुख्यालय को रावलपिंडी से शिफ्ट करने पर विचार कर रही है, जिससे वो भारत की पहुंच से दूर हो सके। इस मुद्दे पर बात करते हुए भारतीय सेना के एयर डिफेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी’कुन्हा (Sumer Ivan D’Cunha) ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना के पास पाकिस्तान में हर लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता है। पूरा पाकिस्तान भारत की रेंज में है। अगर पाकिस्तान अपनी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी से शिफ्ट करते हुए खैबर पख्तूनख्वा जैसे इलाके में भी कर दे, तब भी उन्हें भारत की रेंज से बच नहीं सकते।”
“पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार”
लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने भारतीय सेना की क्षमता पर बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत के पास पर्याप्त हथियार हैं। इन हथियारों के ज़रिए पाकिस्तान की गहराइयों में भी निशाना साधा जा सकता है।”
“पाकिस्तान ने नागरिकों को ढाल की तरह किया इस्तेमाल”
पाकिस्तान के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए एयरस्पेस को बंद न करने के विषय में भी लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने बात की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने उन विमानों में यात्रा कर रहे नागरिकों को ढाल की तरह इस्तेमाल किया। हमारा देश किसी भी रूप में नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाता। पाकिस्तान को पता था कि हम उनके विमान को मार गिराने की कोशिश नहीं करेंगे। दो देशों के संघर्ष में सबसे पहले यह सुनिश्चित किया जाता हैं कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों के लिए आपका एयरस्पेस बंद हो, लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा कभी नहीं होने दिया। उन्होंने इन उड़ानों और नागरिको को ढाल की तरह इस्तेमाल करते हुए उड़ने दिया और मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा सबक है।”
“पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में कोई नागरिक नहीं हुआ हताहत”
पाकिस्तान के भारत पर ड्रोन्स से हमला करने के विषय में बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर ने कहा, “पाकिस्तान ने चार दिन में 800 से 1000 ड्रोन्स भारत तरफ भेजे और उनमें से ज़्यादातर को हमले तबाह कर दिया। ड्रोन्स के ज़रिए पाकिस्तान का इरादा हमारे नागरिकों को नुकसान पहुंचाना था और दुश्मन ने ड्रोन्स को ज़्यादा आबादी वाले क्षेत्रों की तरफ ही लॉन्च किया था, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि उन ड्रोन्स से किसी को भी नुकसान न हो। मुझे लगता है कि इस बात के सबूत सभी ने देखें कि पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में हमारा कोई भी नागरिक हताहत नहीं हुआ।”