घटनास्थल से मिले तीन खोखे
फायरिंग की घटना के बाद तुरंत आस पास मौजूद लोग जितेंद्र को अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए है। पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की जांच कर हमलावरों की पहचान पता करने की कोशिश कर रही है। साथ ही घटना के समय वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले की प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से जांच की जा रही है।
अचानक हुई घटना से परिवार सदमे में
जितेन्द्र कुमार सिविल कोर्ट में वकालत करते थे और परिवार से मिली जानकारी के अनुसार वह पिछले दो वर्षों से कोर्ट नहीं जा रहे थे। उसकी कुछ प्रॉपर्टी थी और उन्होंने दुकानें भी रेंट पर दे रखी थी। अचानक उनकी मौत से उनका परिवार सदमे में है और सभी का रो रो कर बूरा हाल हो गया है। साथ ही आसपास के इलाके में भी डर का माहौल बन गया है।
जितेंद्र की बेटी ने कहा पापा की किसी से दुश्मनी नहीं
जितेंद्र की बेटी अंजली ने बताया कि, किसी ने उनके घर आकर बताया कि उनके पापा को गोली मारी गई है। बेटी ने कहा कि, पापा हर दिन की तरह ही चाय पीने के लिए घर से गए थे और उनका किसी से विवाद नहीं था। अंजली ने बताया कि घटना से पहले उनके परिवार को किसी तरह की धमकी भी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि वह और उनका परिवार यह सोच कर हैरान है कि किसी ने उनके पिता की हत्या क्यों कर दी।