scriptपहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा! सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल | PIL filed in Supreme Court on Pahalgam attack, demand for security of Amarnath pilgrims too | Patrika News
राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा! सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई है। एक दिन पहले हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुइ थी।

जम्मूApr 23, 2025 / 02:18 pm

Shaitan Prajapat

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को हुए आतंकी हमले की देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कड़ी निंदा की जा रही है। सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने पर्यटकों के समूह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले में दो विदेशी पर्यटकों सहित 28 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद देशभर में लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। घाटी में कई जगहों पर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है और सख्त कार्रवाई की मांगी की जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि पहलगाम हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बुधवार (23 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में याचिका PIL दाखिल की गई है। इस याचिका में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने और अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की भी मांग की गई है।

जल्दी से जल्दी कश्मीर से निकलना चाहते है पर्यटक

बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मौजूद पर्यटकों में मन में डर बैठ गया है। सभी लोग जल्दी से जल्दी कश्मीर से निकलना चाहते है। लेकिन भूस्खलन की वजह से कई रास्ते बंद है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
यह भी पढ़ें

पति को मारने के बाद बोला आतंकी, जाकर मोदी से बोल दो- पहलगाम हमले में सुहाग खोने वाली महिला ने बताई आंखोंदेखी


बारामूला में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी

बारामूला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर बुधवार को यह जानकारी दी। यह कार्रवाई पहलगाम आतंकवादी हमले के एक दिन बाद की गई है।

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त

सेना ने कहा कि बुधवार को दो-तीन आतंकवादी बारामूला के उरी नाला में सरजीवन के सामान्य क्षेत्र से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, इसमें दो आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान बरामद किया गया है।

#PahalgamAttack में अब तक

Hindi News / National News / पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा! सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल

ट्रेंडिंग वीडियो