लंदन फ्लाइट के बाद मीरा रोड में मिली थी पीड़िता
जानकारी के अनुसार, पीड़िता और आरोपी पायलट दोनों एक ही निजी एयरलाइन में कार्यरत हैं और मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं। कुछ दिन पहले दोनों ने लंदन जाने वाली फ्लाइट में एक साथ यात्रा की थी। लंदन से मुंबई लौटने के बाद दोनों मीरा रोड लौटे। इसी दौरान पायलट ने एयर होस्टेस को अपने घर बुलाया।
घर बुलाकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पायलट देवाशीष शर्मा ने जबरन उसे अपने घर बुलाया और वहां अकेले पाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार, वह पायलट के बार-बार कहने पर उसके घर गई थी, जहां कोई और मौजूद नहीं था। इस दौरान आरोपी ने मौका पाकर उसके साथ गलत काम किया। घटना के बाद पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले में ठाणे के नवघर पुलिस स्टेशन में आरोपी पायलट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पायलट की तलाश में जुटी पुलिस
नवघर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि केस दर्ज होते ही आरोपी पायलट फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की जांच की जाएगी।