‘पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेंद्र मोदी’
बीजेपी सांसद ने मंगलवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा कि उनकी एक संत से मुलाकात हुई थी। संत ने कथित तौर पर कहा कि पीएम मोदी अपने पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे। बीजेपी नेता प्रदीप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र सहित पूरे भारत को विकास और प्रगति की तरफ ले जाने के लिए पुनर्जन्म लिया।पीठासीन ने बयान को कार्यवाही से हटाने के दिए निर्देश
सदन में पीठासीन दिलीप सैकिया ने बीजेपी सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान की जांच के बाद सदन की कार्यवाही से हटाने के लिए आदेश दिया है। बीजेपी सांसद के इस बयान के बाद कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद का वह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह भी पढ़ें