scriptPM Surya Ghar Yojana की अटक गई सब्सिडी तो इस आसान तरीके में पाएं पैसा | PM Surya Ghar Yojana subsidy is stuck here-you-can-complaint know all details | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Surya Ghar Yojana की अटक गई सब्सिडी तो इस आसान तरीके में पाएं पैसा

PM Surya Ghar Yojana: इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगवाने के लिए 40 फीसदी तक की सब्सिडी दी जाती है। अगर आपने भी सोलर पैनल लगाया है और आपको अब तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी नहीं मिली है तो ऐसे करें शिकायत।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 01:04 pm

Devika Chatraj

PM Surya Ghar Yojana

PM Surya Ghar Yojana

PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों की जरुरत को देखते हुए कई योजनाओं का निर्माण करती है। सरकार की सभी योजनाएं करोड़ो लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। ये सभी योजनाएं अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। ऐसी ही एक योजना उन लोगों के लिए है जो बिजली का बिल भरते-भरते परेशान हो गए है। सरकार की तरफ से बिजली के बिल से बचने के लिए सोलर पैनल इंस्टॉल करवाए जा रहे है।

योजना का उद्देश्य

PM मोदी की यह योजना ऐसे व्यक्तियों के लिए काफी लाभदायक है जो बिजली का इस्तेमाल ज्यादा मात्रा में करते है। इस योजना के तहत आप बिजली का इस्तेमाल भी भरपूर कर सकेंगे और बिल भी कम आएगा। इस योजना में भारत सरकार सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान कर रहा है। लेकिन अगर आपने भी सोलर पैनल लगवाया है लेकिन सब्सिडी नहीं मिली है तो आप इसकी शिकायत कर सकते है।

ऐसे करें शिकायत

अगर आपने प्रधानमंत्री सूर्य घर का मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर पर सोलर पैनल इंस्टाॅल करवाया है। लेकिन सरकार की ओर से पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करने के बाद भी आपको सब्सिडी नहीं मिली है। तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी के टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर काॅल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आप प्रधानमंत्री सूर्यगघर मुफ्त बिजली योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsgg.in/ पर जाकर के भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी

15 फरवरी 2024 को पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर 40 फ़ीसदी तक सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। सरकार की ओर से इस योजना में सोलर पैनल लगवाने पर हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलती है। अगर आप अपने घर में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं। तो आपको 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, तो वहीं 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलती है। और 3 किलो वाट का सिस्टम लगवाने पर 780,00 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

योजना के लिए कौन है योग्य?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए हर योजना की तरह पीएम सूर्य घर योजना की भी अपनी पात्रता सूची है। इस सूची में आने वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकता है। नीचे देखें तय पात्रता।
जिन लोगों की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम है।

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।

उसके पास एक घर होना चाहिए जिसकी छत सोलर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो।

परिवार के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए। परिवार ने सोलर पैनल के लिए किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो।

सोलर पैनल लगवाने की लागत

जो किसान अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, उन्हें यह जान लेना चाहिए कि पीएम सोलर सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करने पर सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए प्रति मेगावाट 5000 रुपये और जीएसटी की दर पर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है।

Hindi News / National News / PM Surya Ghar Yojana की अटक गई सब्सिडी तो इस आसान तरीके में पाएं पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो