scriptबिहार चुनाव में रोजगार वादे पर सियासत: RJD का नीतीश कुमार पर तंज, बताया- ‘नकलची सरकार’ | Politics on employment promise in Bihar elections: RJD attacks Nitish Kumar | Patrika News
राष्ट्रीय

बिहार चुनाव में रोजगार वादे पर सियासत: RJD का नीतीश कुमार पर तंज, बताया- ‘नकलची सरकार’

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है। इस पर आरजेडी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है।

पटनाJul 13, 2025 / 01:07 pm

Shaitan Prajapat

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो

Bihar Assembly Elections: बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नई नई योजनाओं का ऐलान कर रहे है। सीएम नीतीश ने रविवार को सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर ऐलान किया है। अब इस पर सियासत शुरू हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को ‘नकलची सरकार’ बताया। इसके साथ ही बिहार में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर भी नीतीश कुमार को घेरा।

संबंधित खबरें

नीतीश कुमार की सरकार को बताया ‘नकचली सरकार’

उन्होंने नीतीश सरकार पर तेजस्वी यादव की नकल करने का आरोप लगाया। तिवारी ने कहा, नीतीश कुमार की सरकार नकलची सरकार है। तेजस्वी यादव ने 2020 में सबसे पहले 10 लाख नौकरियों का वादा किया था। उस समय नीतीश कुमार कहते थे कि यह संभव नहीं है, पैसा कहां से आएगा। लेकिन जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने, तो उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं और 3 लाख की प्रक्रिया शुरू की। अब नीतीश कुमार के मुंह से जो रोजगार की बात निकल रही है, वह तेजस्वी की देन है।

घोषणाएं को बताया चुनावी जुमला

तिवारी ने युवा आयोग और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों को भी तेजस्वी यादव की पहल बताया और कहा कि नीतीश सरकार की ये घोषणाएं केवल चुनावी जुमला हैं।

RJD बोली, हत्या और अराजकता चरम पर

बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर भी तिवारी ने नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, बिहार में अब कोई दिन या घंटा ऐसा नहीं है जब हत्याएं न हो रही हों। सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह अचेत हैं। तेजस्वी यादव लगातार सवाल उठा रहे हैं, मगर सरकार जवाब नहीं दे रही। तिवारी ने बिहार में अराजकता और गुंडाराज का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है और सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी

बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। इस साल के अंत में यहां विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने की घोषणा की है।

Hindi News / National News / बिहार चुनाव में रोजगार वादे पर सियासत: RJD का नीतीश कुमार पर तंज, बताया- ‘नकलची सरकार’

ट्रेंडिंग वीडियो