scriptBihar Politics: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पूर्व सीएम के आवास के बाहर लालू के सपोर्ट में लगे पोस्टर | Posters put up in support of Lalu Prasad Yadav in Bihar | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Politics: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पूर्व सीएम के आवास के बाहर लालू के सपोर्ट में लगे पोस्टर

Bihar Politics: पटना में लालू प्रसाद यादव के सपोर्ट में पोस्टर लगे है। इन पोस्टरों में लिखा है- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है।

पटनाMar 20, 2025 / 11:51 am

Ashib Khan

Bihar Politics: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से बुधवार को ईडी ने पूछताछ की। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थी। इससे पहले मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से भी ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने राजद नेताओं से जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में पूछताछ की। राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव के सपोर्ट में अब पोस्टर लगे है।

आवास के बाहर लगे पोस्टर

राजधानी पटना में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के बाहर सपोर्ट में पोस्टर लगे है। इस पोस्टर में लिखा है- ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद यादव का फोटो है और इसमें ईडी और सीबीआई को भी दिखाया गया है। यह पोस्टर पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली और राजद नेता निशांत मंडल ने लगवाए है।

तेजस्वी ने एक्स पर किया पोस्ट

राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि बिहार की दो पीढ़ियों का वर्तमान और भविष्य बर्बाद करने वाले 20 बरसों के मुख्यमंत्री से उनकी विफलताओं की चर्चा करो तो वो सच्चाई उजागर होने के डर से भड़क जाते है। आपा खो देते है। असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अनाप-शनाप बोलते है।

सियासत हुई तेज

पटना में लालू प्रसाद यादव के समर्थन में लगे पोस्टरों पर सियासत शुरू हो गई है। राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव बीजेपी का डटकर मुकाबला करेंगे। इसके अलावा जितनी भी एजेंसियां है उनका भी मुकाबला करेंगे। लालू ने पहले महाकुंभ को लेकर बयान दिया था, इस पर बवाल मच गया (वीडियो पुराना है)…

‘हथकंडा आजमा रही बीजेपी’

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी हथकंडा आजमा रही है। जिस प्रकार का बीजेपी का चरित्र है आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता उसका जवाब देगी।

लालू से चार घंटे हुई पूछताछ

बता दें कि बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से ईडी ने चार घंटे पूछताछ की। लालू प्रसाद यादव सुबह 10.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे थे। पूछताछ के बाद ईडी कार्यालय से लालू अपने आवास लौट गए थे।
यह भी पढ़ें

Bihar Politics: ‘नीतीश की कृपा से…’, बिहार कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने दिया बयान

‘जितना परेशान किया जाएगा हम मजबूत होंगे’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि जितना अधिक हमें परेशान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होंगे। बेशक, मामला राजनीति से प्रेरित है। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मुझे इसमें नहीं घसीटा जाता। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद भविष्यवाणी की थी कि अब एजेंसियां ​​बिहार की ओर अपना रुख करेंगी।

Hindi News / National News / Bihar Politics: ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, पूर्व सीएम के आवास के बाहर लालू के सपोर्ट में लगे पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो