script‘BSF के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन’, पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान | protest against BSF facilitate militants disrupt terrorist through bangladesh border West Bengal CM mamata banerjee | Patrika News
राष्ट्रीय

‘BSF के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन’, पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने आरोप लगाया कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) बांग्लादेश से आतंकवादियों और घुसपैठियों को राज्य में प्रवेश करने में मदद कर रहा है।

नई दिल्लीJan 02, 2025 / 05:22 pm

Akash Sharma

CM Mamata Banerjee's Statement on BSF

CM Mamata Banerjee’s Statement on BSF

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा कि BSF बांग्लादेश से आतंकवादियों और घुसपैठियों को राज्य में प्रवेश करने में मदद कर रहा है और इस वजह से क्षेत्र में व्यवधान पैदा हो रहा है। कोलकाता के नबन्ना सभाघर में राज्य प्रशासनिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बंगाल की सीएम ने कहा कि अगर BSF ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा देना जारी रखती है, तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

‘मोदी सरकार के ब्लूप्रिंट के लिए BSF जिम्मेदार’

ममता बनर्जी ने टिप्पणी कर कहा कि सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार BSF इस्लामपुर, सीताई और चोपड़ा जैसे क्षेत्रों से लोगों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। साथ ही इसके पीछे के उद्देश्यों पर सवाल उठाया और इसे केंद्र सरकार के ब्लूप्रिंट के लिए जिम्मेदार ठहराया। पश्चिम बंगाल CM ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार की भागीदारी के बिना यह स्थिति संभव नहीं थी।

BSF बंगाल में गुंडे भेज रही है- ममता बनर्जी


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “सीमा की सुरक्षा BSF करती है, लेकिन TMC नहीं। वे गुंडे भेज रहे हैं। वे ऐसे लोगों को भेज रहे हैं जो सीमा पार लोगों की हत्या करते हैं। यह BSF का अंदरूनी काम है और यह केंद्र सरकार का खाका है। अगर केंद्र सरकार की ओर से कोई खाका नहीं होता, तो यह संभव नहीं होता।” ममता बनर्जी ने कथित घुसपैठ में TMC की किसी भी तरह की संलिप्तता से भी इनकार किया और कहा कि पार्टी सीमा पार करने वाले व्यक्तियों की हरकतों के लिए जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने इसका दोष सीधे BSF पर मढ़ा, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा BSF के पास है। CM ने BSF पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने का भी आरोप लगाया।

BSF महिलाओं के खिलाफ अत्याचार कर रही- सीएम ममता


CM ममता बनर्जी ने कहा, “BSF इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा और कई अन्य क्षेत्रों से लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। सीमा सुरक्षा बीएसएफ के हाथों में है। BSF महिलाओं के खिलाफ अत्याचार भी कर रही है। सीमा हमारे हाथ में नहीं बल्कि यह बीएसएफ के हाथों में है। अगर किसी को लगता है कि वे घुसपैठियों को बंगाल में आने देंगे और टीएमसी पर दोष मढ़ देंगे, तो यह टीएमसी नहीं है। TMC इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यह बीएसएफ की जिम्मेदारी है।”

हम BSF का विरोध करेंगे- बंगाल सीएम

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को उनकी चिंताओं से बार-बार अवगत कराया गया है, और उन्होंने यह स्पष्ट किया कि टीएमसी सरकार के फैसले का पालन करेगी लेकिन किसी भी ऐसी कार्रवाई का विरोध करेगी जो आतंकवादियों को राज्य में शांति और स्थिरता को बाधित करने की अनुमति देती है। सीएम ममता ने कहा, “मैंने केंद्र सरकार से बार-बार कहा है कि वे जो भी निर्णय लेंगे, वही हमारा रास्ता होगा, लेकिन अगर वे आतंकवादियों को राज्य को बाधित करने में मदद करते हैं तो हम उनका विरोध करेंगे। हम इसके लिए केंद्र को एक विरोध पत्र भी भेजेंगे।” बंगाल की सीएम के आरोप बांग्लादेशी घुसपैठियों के राज्य में आने और क्षेत्र की शांति और सद्भाव को बाधित करने की खबरों के बीच आए हैं।

ममता बनर्जी की ओर से लगाए गए आरोप गलत- रक्षा विशेषज्ञ

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन अनिल गौर ने कहा, “ममता बनर्जी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं। वह खुद अवैध घुसपैठियों और बांग्लादेशियों को भारत में बसाने और उन्हें मतदाता सूची में शामिल कराने में एक बड़ी मददगार हैं। वह आरोप लगा रही हैं कि BSF उन्हें मदद करती है, लेकिन यह उनके लोग ही करते हैं। वह अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए सुरक्षा बलों पर आरोप लगाती हैं।”

Hindi News / National News / ‘BSF के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन’, पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो