scriptगैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, मर्डर और रंगदारी के कई मामले हैं दर्ज | Punjab police arrested six members of Kaushal Chaudhary gang, seized 40 live rounds along with sophisticated weapons | Patrika News
राष्ट्रीय

गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, मर्डर और रंगदारी के कई मामले हैं दर्ज

Kaushal Chaudhary gang: पंजाब के डीजीपी ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने गैंगस्टर कौशल चौधरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रमुख सहयोगी पुनीत लखनपाल उर्फ ​​शर्मा और नरिंदर कुमार उर्फ ​​लल्ली शामिल हैं।

चंडीगढ़ पंजाबJan 27, 2025 / 11:25 am

Shaitan Prajapat

Punjab Police: पंजाब पुलिस की अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने गैंगस्टर कौशल चौधरी गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पंजाब में एक बड़ी लक्षित हत्या की साजिश नाकाम कर दी है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान पुनीत लखनपाल और नरिंदर कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले तीन साल से गिरफ्तारी से बच रहे थे। वे 2022 में कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नांगल अंबियन और 2021 में सुखमीत सिंह की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे।

छह अत्याधुनिक हथियार और 40 जिंदा कारतूस बरामद

गौरव यादव ने कहा कि वे पिछले साल सितंबर में राजस्थान के हाईवे किंग होटल में अंधाधुंध गोलीबारी की थी। इसे अलावा 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पुलिस ने उनके कब्जे से छह अत्याधुनिक हथियार और 40 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कबड्डी मैच में दिनदहाड़े की थी संदीप सिंह की हत्या

14 मार्च 2022 को जालंधर के मल्लियां खुर्द गांव में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी मैच के दौरान दिनदहाड़े हमलावरों ने संदीप सिंह संधू उर्फ ​​संदीप नंगल अंबियां की हत्या कर दी थी। यह हत्या अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कबड्डी लीग को लेकर कबड्डी संघों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण की गई थी। उस समय बंबीहा गिरोह ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से किराए पर लिए गए शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी की वजह से हुआ 250 रुपए का नुकसान, व्यक्ति पहुंच गया कोर्ट


सुरजन सिंह चट्ठा को किया था गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी जाने-माने कबड्डी प्रमोटर सुरजन सिंह चट्ठा को गिरफ्तार किया था। ब्रिटिश नागरिक चट्ठा पर शुरू में मामला दर्ज नहीं किया गया था, लेकिन जांच के दौरान उसका नाम सामने आया, जिसके बाद उसे हत्या के आरोपों के तहत दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया।

दविंदर बंबीहा गिरोह ने ली थी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की हत्या

जालंधर ग्रामीण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्षद सुखमीत सिंह उर्फ ​​डिप्टी की हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गिरोह ने ली थी। पुलिस ने चार बदमाशों अर्मेनिया निवासी गौरव पटियाल, शूटर विजय माले, जालंधर निवासी पुनीत और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Hindi News / National News / गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार, मर्डर और रंगदारी के कई मामले हैं दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो