याचिकाकर्ता ने कही ये बात
कोर्ट में पंकज पाठक ने याचिका दायर की थी। पंकज पाठक ने कहा कि हमें लगा कि जाति जनगणना पर चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान देश में गृहयुद्ध शुरू करने की कोशिश जैसा है। याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि हमने पहले MP-MLA कोर्ट में उनके खिलाफ मामला दायर किया था, जिसे खारिज कर दिया गया था। उसके बाद हम जिला जज कोर्ट गए वहां हमारी अपील स्वीकार कर ली गई और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया। नोटिस में 7 जनवरी की तारीख दी गई है।
कांग्रेस नेता राज ने कही ये बात
कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को नोटिस जारी करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि जातीय जनगणना तो हमारा मुद्दा है। राहुल गांधी ने उसका प्रचार किया। सबको भागीदारी देने की बात है। जिन्हें पर्चेजिंग पावर नहीं है, उनके लिए योजनाएं बनाएं। उससे देश तरक्की करेगा। इससे बड़ा हित का मुद्दा इस समय भारत की राजनीति में है ही नहीं।
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह ने बीआर अंबेडकर का अपमान करके बहुत बड़ी गलती की है। उन्होंने दावा कि संविधान पर हमला हुआ है। कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने संविधान पर हमला करके और बाबा साहेब का अपमान करके अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है। इस गलती को भारत माफ नहीं करेगा। अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।