scriptIndia’s Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया को SC से मिली राहत, ‘The Ranveer Show’ फिर से होगा प्रसारित | Ranveer Allahabadia Supreme Court permits Indias Got Latent Row The Ranveer Show telecast samay raina SC in canada | Patrika News
राष्ट्रीय

India’s Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया को SC से मिली राहत, ‘The Ranveer Show’ फिर से होगा प्रसारित

India’s Got Latent Row: सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को अपना शो ‘The Ranveer Show’ पुनः शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही SC ने समय रैना पर तंज कसते हुए कहा, ‘वो कनाडा भाग गया कोर्ट की ताकत नहीं जानता।’

भारतMar 03, 2025 / 06:15 pm

Akash Sharma

Supreme Court permits Ranveer Allahbadia to resume The Ranveer Show indias got latent show samay raina

Supreme Court permits Ranveer Allahbadia to resume The Ranveer Show

India’s Got Latent Row Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) को अपना ‘द रणवीर शो’ फिर से प्रसारित करने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही SC ने कहा कि यूट्यूबर बशर्ते वह यह वचन दें कि उनके पॉडकास्ट नैतिकता और शालीनता के मानकों को बनाए रखेंगे ताकि भविष्य में किसी भी आयु वर्ग के दर्शक उनके वीडियो देख सकें। सुप्रीम कोर्ट ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कनाडा में कानूनी कार्यवाही पर समय रैना (Samay Raina) की टिप्पणी की आलोचना भी की।

280 कर्मचारियों की दाल-रोटी शो के प्रसारण पर निर्भर

इलाहाबादिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की खंडपीठ से आग्रह किया कि उनके शो पर प्रतिबंध हटा दिया जाए, क्योंकि इसमें लगभग 280 लोग काम करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया को अपना शो ‘The Ranveer Show’ पुनः शुरू करने की अनुमति दी जाती है, क्योंकि 280 कर्मचारियों की आजीविका उसके प्रसारण पर निर्भर करती है। इसके साथ ही SC ने आज महाराष्ट्र और असम में उनके खिलाफ दर्ज FIR में गिरफ्तारी से उन्हें दी गई अंतरिम सुरक्षा को बढ़ा दिया।

रणवीर इलाहाबादिया ने SC से लगाई गुहार

लोकप्रिय यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर कर उस आदेश के एक हिस्से को हटाने की मांग की थी, जिसके तहत उसे अपने शो प्रसारित करने से प्रतिबंधित किया गया था। SC ने इस बात पर गौर किया कि अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों के प्रसारण को रोकने के लिए कुछ नियमों की आवश्यकता हो सकती है जो हमारे समाज के नैतिक मानकों में स्वीकार्य नहीं हैं। 

समय रैना कोर्ट की ताकत नहीं जानता- SC

सुप्रीम कोर्ट ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कनाडा में कानूनी कार्यवाही पर समय रैना की टिप्पणी की आलोचना की। SC ने समय रैना पर तंज कसते हुए कहा, ‘वो कनाडा भाग गया कोर्ट की ताकत नहीं जानता।’ समय रैना को लेकर जस्टिस सूर्यकांत की टिप्पणी करते हुए कहा- एक आरोपी कनाडा जाकर अनाप शनाप बयान दे रहा है।

Hindi News / National News / India’s Got Latent Row: रणवीर इलाहाबादिया को SC से मिली राहत, ‘The Ranveer Show’ फिर से होगा प्रसारित

ट्रेंडिंग वीडियो