केंद्र सरकार को घेरा
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और उसकी झांकी हर साल गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होनी चाहिए।
केंद्र सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि यह कैसी राजनीति है? दिल्ली के लोगों से उन्हें इतनी नफरत क्यों है? दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें? केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी के पास दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोई विजन नहीं है और वे केवल मुझे और आप पार्टी को गालियां देते हैं।
इनकी झांकियों का किया चयन
गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन किया गया है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की ओर से प्रस्तावित झांकी चयन मापदंडों को पूरा नहीं कर पाई।
दो योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा
अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया सुविधानजक होगी और घर-घर जाकर टीमें महिलाओं के योजना के लिए पंजीकरण कराने में सहायता करेगी। इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। दिल्ली में अगले साल है विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में अगले साल
विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) ऐसे में गणतंत्र दिवस की झांकी अस्वीकृत किए जाने को सत्ताधारी पार्टी AAP एक बार फिर से सियासी मुद्दा बना सकती है। दरअसल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब के साथ दिल्ली की झांकी को मंजूरी नहीं दी थी जिस पर खूब राजनीतिक विवाद हुआ था।