scriptPrasanna Sankar: करोड़ों की इस कंपनी का मालिक है पत्नी से परेशान, अवैध संबंध का खुला राज तो अब कर रही प्रताड़ित, सरकार से मांगी मदद | Rippling co-founder Prasanna Shankar accused his wife of harassing him, also revealed the secret of an illicit relationship | Patrika News
राष्ट्रीय

Prasanna Sankar: करोड़ों की इस कंपनी का मालिक है पत्नी से परेशान, अवैध संबंध का खुला राज तो अब कर रही प्रताड़ित, सरकार से मांगी मदद

Prasanna Sankar: प्रसन्ना शंकर ने पत्नी पर चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और अब पत्नी तलाक के लिए एक बड़ी राशि की डिमांड कर रही है। 

भारतMar 25, 2025 / 11:06 am

Ashib Khan

Prasanna Sankar

Prasanna Sankar: रिप्पलिंग के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चाओं में है। उन्होंने अपनी पत्नी पर प्रताड़ित करने और बच्चे का अपहरण करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने पत्नी के अफेयर के भी राज खोले है। प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपनी कहानी शेयर की है। 

पुलिस के साथ मिलकर कर रही परेशान

प्रसन्ना शंकर (Prasanna Sankar) ने पत्नी पर चेन्नई पुलिस के साथ मिलकर परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और अब पत्नी तलाक के लिए एक बड़ी राशि की डिमांड कर रही है।

10 साल पहले हुई थी शादी

बता दें कि प्रसन्ना शंकर और दिव्या शशिधर की मुलाकात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (एनआईटी त्रिची) में हुई थी। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनका एक 9 साल का बेटा है, जिसकी कस्टडी को लेकर पूरा विवाद चल रहा है।

अवैध संबंध के बारे में भी बताया

प्रसन्ना शंकर ने कहा कि उसकी पत्नी उसे चिट कर रही है और 6 महीने से अनूप नाम के व्यक्ति के साथ रिश्ते में है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस अफेयर के बारे में अनूप की पत्नी से पता चला। अनूप की पत्नी ने ही उन दोनों के बीच हुई बातचीत के सबूत भेजे। शंकर ने एक्स पर चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है।

फर्जी शिकायत दर्ज करने का लिया फैसला

उन्होंने बताया कि इसके बाद हम इस बात पर बातचीत कर रहे थे कि तलाक के तौर पर मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे। वह नाखुश थी और उसने मेरे खिलाफ फर्जी पुलिस शिकायत दर्ज़ करवाने का फ़ैसला किया कि मैंने उसे मारा है।

बेटे का अपहरण करने का भी लगाया आरोप

शंकर ने पत्नी पर अपने 9 वर्षीय बेटे का अपहरण करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया दिव्या ने उनसे एक बड़ा समझौता करने के प्रयास में भारत में नहीं, बल्कि संयुक्त राज्य अमेरिका में तलाक का मामला दायर किया। फिर उसने उनके बेटे का ‘अपहरण’ किया और उसे अमेरिका ले गई।
यह भी पढ़ें

कुणाल कमरा बोले-सियासी सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं, शिवसेना बोली- उन्हें छोड़ेंगे नहीं

कौन हैं प्रसन्ना शंकर ?

प्रसन्ना शंकर सैन फ्रांसिस्को स्थित एचआर टेक कंपनी रिपलिंग के सह-संस्थापक हैं। वे चेन्नई के रहने वाले है जो अब सिंगापुर में रहते हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुचिरापल्ली (एनआईटी त्रिची) से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की है। रिप्पलिंग की स्थापना से पहले, उन्होंने अग्रणी प्रौद्योगिकी फर्मों में काम किया है।

Hindi News / National News / Prasanna Sankar: करोड़ों की इस कंपनी का मालिक है पत्नी से परेशान, अवैध संबंध का खुला राज तो अब कर रही प्रताड़ित, सरकार से मांगी मदद

ट्रेंडिंग वीडियो