scriptRoad Accident: डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत | Road Accident kartana 4 members of same family died in a suv car accident in Haveri | Patrika News
राष्ट्रीय

Road Accident: डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के हावेरी जिले के बेलीगट्टी गांव के पास ताड़ासा पीएस सीमा के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

बैंगलोरDec 25, 2024 / 08:25 pm

Akash Sharma

Karnataka Road Accident

Karnataka Road Accident

Road Accident Karnataka: कर्नाटक के हावेरी जिले के बेलीगट्टी गांव के पास ताड़ासा पीएस सीमा के अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हावेरी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हुबली की ओर जा रही एक सफेद कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर कूद कर पार हो गई और हावेरी-धारवाड़ सीमा के पास हुबली से आ रही लाल कार से टकरा गई। लाल कार में 10-12 साल के एक बच्चे सहित चार लोग सवार थे, दुर्घटना में सभी की मौत हो गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को हुबली के के IMS अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

क्या कहते हैं SP?

हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने बताया, “एक कार हुबली से बेंगलुरु की ओर आ रही थी जिसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। दूसरी कार शिगगांव से धारवाड़ की ओर आ रही थी। संभवतः यह बहुत तेज़ गति से चल रही थी। इसलिए इसने नियंत्रण खो दिया, डिवाइडर पार कर लिया और पहली कार से टकरा गई। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों को अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया। हम आगे की कानूनी प्रक्रिया कर रहे हैं। हमने राजमार्ग को साफ कर दिया है और शवों को आगे की प्रक्रिया के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।”

Hindi News / National News / Road Accident: डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी SUV, दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो