scriptMurder: नूंह में फिर बवाल, दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया | Ruckus in Nuh again Stone pelting between two parties girl burnt alive murder haryana nooh violence | Patrika News
राष्ट्रीय

Murder: नूंह में फिर बवाल, दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया

Murder Ruckus in Nuh again: हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के विरोध में शुक्रवार शाम को लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 05:26 pm

Akash Sharma

Ruckus in Nuh again

Ruckus in Nuh again

Murder Ruckus in Nuh again: हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने व फरार आरोपियों को गांव में बसाने के विरोध में शुक्रवार शाम को लहरवाडी गांव में दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई। पीड़ित पक्ष, आरोपी पक्ष पर युवती को जिंदा जलाने का आरोप लगा रहा है तो दूसरा पक्ष युवती के आत्मदाह की बात कह रहा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

इस घटना से फैला तनाव

लहरवाड़ी गांव में आठ माह पहले मिट्टी डालने के विवाद में रिजवान नाम के युवक की हत्या हुई थी। मामले में 35 आरोपियों के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद से आरोपी गांव से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दोनों पक्षों को DSP कार्यालय बुलाया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन गांव के कुछ लोगों ने आरोपियों को गांव में वापस बुलाने की मांग की गई थी।

क्या है घटना

शुक्रवार को पुलिस की मौजूदगी में आरोपी पक्ष के लोग गांव में अपने घर आए तो पीड़ित परिवार ने विरोध जताया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और पथराव भी हुआ। इसी संघर्ष में एक युवती की आग लगने से मौत हो गई। मृतक युवती के भाई निसार के अनुसार आरोपियों ने पथराव कर उसकी दिव्यांग बहन शहनाज पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा पक्ष इसे आत्मदाह कह रहा है।

Hindi News / National News / Murder: नूंह में फिर बवाल, दो पक्षों में पथराव, युवती को जिंदा जलाया

ट्रेंडिंग वीडियो