‘…तो BJP के आम कार्यकर्ताओं की क्या हालत होगी’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे लेटर में संजीव बालियान ने लिखा, “आपको मालूम है कि हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान मुझ पर हमला हुआ था। अगर भविष्य में ऐसा कोई हमला होता है तो इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। अगर पुलिस एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसा व्यवहार कर रही है तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आम कार्यकर्ताओं की क्या हालत होगी ?” बता दें कि संजीव बालियान की गिनती UP के बड़े जाट नेताओं में की जाती है।सुरक्षाकर्मी मुझे छोड़ कर चले गए- संजीव बालियान
संजीव बालियान ने मीडिया को बताया, “मैं रविवार को दिल्ली में एक पार्टी के कार्यक्रम में था। मेरे सुरक्षाकर्मी को शाम करीब 4.30 बजे मुजफ्फरनगर पुलिस से वापस लौटने के लिए कॉल आया। सुरक्षाकर्मी मुझे तुरंत छोड़ कर चले गए। अब मेरे साथ UP पुलिस का कोई सुरक्षाकर्मी नहीं है। पहले मेरे पास ‘Y’ सुरक्षा थी, लेकिन अब मेरे पास केवल दिल्ली पुलिस का PSO है।” बालियान ने बताया कि उनके घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी, उनके साथ मौजूद पुलिस एस्कॉर्ट और चार सुरक्षाकर्मी सभी वापस चले गए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया, “सुरक्षाकर्मियों ने मुझसे कहा कि पुलिस लाइन से हमें वापस बुलाया जा रहा है, हम लोग जा रहे हैं और इसके बाद वे तुरंत चले गए।”ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: पहला ‘अमृत स्नान’ आज, मकर संक्रांति पर जुटेंगे लाखों लोग